ICC ODI Men’s Batting Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले ‘प्रिंस’ के नाम से मशहूर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का आईसीसी वनडे रैंकिंग में जलवा देखने को मिला है.
रोहित शर्मा और बाबर आजम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर शुभमन गिल वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में गिल ने पहला स्थान हासिल किया है.
शुभमन गिल ने रचा इतिहास
आईसीसी ने वनडे की नई रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें शुभमन गिल ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. उनकी रेटिंग अब बढ़कर 796 हो गई है. इससे पहले, गिल 2023 में भी कुछ समय के लिए नंबर एक बने थे, लेकिन बाबर आजम ने जल्द ही यह स्थान फिर से हासिल कर लिया था.
हालांकि, इस बार बाबर को अपनी बादशाहत गंवानी पड़ी और वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, उनकी रेटिंग 773 रह गई है. पहले और दूसरे स्थान के बीच का अंतर ज्यादा नहीं है, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रैंकिंग में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
ICC ODI Ranking:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2025
1. Shubman Gill – 796 Rating.
2. Babar Azam – 773 Rating.
3. Rohit Sharma – 761 Rating.
– INDIAN OPENERS DOMINATING IN ODIS…!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/86UfyaJVo2
इंग्लैंड के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने 86.33 की औसत से 259 रन बनाए थे. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि, शुभमन गिल साल 2023 के बाद से सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज भी हैं. गिल ने 2023 के बाद से अबतक कुल 76 पारियां खेली है और 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
India’s prolific batter and Sri Lanka’s ace spinner the big winners in the latest ICC Men’s Player Rankings ahead of the #ChampionsTrophy 🏏https://t.co/rUB3vR3dxh
— ICC (@ICC) February 19, 2025
शुभमन गिल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
शुभमन गिल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक भारत के लिए 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5058 रन बनाए हैं. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 32, वनडे में 50 और T20I क्रिकेट में 21 खेले हैं और क्रमश: 1893, 2587 और 578 रन बनाए हैं. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 13 शतक और 25 अर्धशतक हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा बयान, भारतीय कप्तान को बताया सबसे मुश्किल बल्लेबाज