---Advertisement---

 
क्रिकेट

एक रिकॉर्ड से चूके, अब किस्मत में दिया इतिहास बदलने का मौका, जो कभी नहीं हुआ वो कर पाएंगे शुभमन गिल?

IND vs ENG: युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है. गिल के पास ओवल टेस्ट में जीत हासिल कर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने का मौका होगा. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये काम कोई भी कप्तान नहीं कर पाया है.

Shubman Gill
Shubman Gill

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जीत की उम्मीद जगा दी है. हाथ से निकल चुके मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को तोड़ परेशानी में जरूर डाला है. हालांकि मैच अभी भी इंग्लैंड के पक्ष में ही नजर आ रहा है. इस सीरीज में भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल के पास बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका था लेकिन वो इसमें चूक गए. अब किस्मत ने उनको एक और इतिहास रचने का मौका दिया है. भारत के लिए बीते इतने सालों में ये काम कोई भी कप्तान नहीं कर पाया है. क्या है ये रिकॉर्ड जिसे तोड़ने के करीब हैं कप्तान गिल आइए आपको भी बताते हैं.

गिल की कप्तानी में स्थापित होगा कीर्तिमान

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई बार 5 मैचों की सीरीज खेली है. कोई भी कप्तान भारत को विदेशी दौरों पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं जिता पाया है. इस इंग्लैंड के दौरे पर शुभमन गिल के पास ये कमाल करने का शानदार मौका है. ओवल टेस्ट में अगर टीम इंडिया जीत दर्ज कर पाती है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी ही साथ में गिल के आलोचकों के मुंह पर भी ताला लग जाएगा.

जीत से 4 विकेट दूर टीम इंडिया

ओवल में टीम इंडिया की जीत आसान तो नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है. टीम इंडिया को इस मैच में ऐतिहासिक जीत के लिए 4 विकेट हासिल करने हैं जिसमें से क्रिस वोक्स तो इंजर्ड ही हैं. दूसरी तरफ ये मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में ज्यादा नजर आ रहा है क्योंकि टीम को मैच और सीरीज जीत के लिए महज 35 रनों की दरकार है. मैच का आखिरी दिन बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है.

---Advertisement---

गावस्कर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए गिल

शुभमन गिल के पास सीरीज में दिग्गज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन आखिरी टेस्ट में फ्लॉप होने के चलते वो इससे चूक गए. उन्होंने सीरीज की 10 परियों 75.40 की औसत से 754 रन बनाए हैं. साल 1971 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 774 रन बनाए थे. ये किसी भी भारतीय का एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: आखिरी दिन इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स बनेंगे ‘ऋषभ पंत’, दुनिया ठोकेगी सलाम

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.