Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें ग्रुप स्टेज को टॉप पर खत्म करने की होंगी. इसके लिए रोहित शर्मा और टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच में जीत हासिल करनी होगी. अभी तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है और दोनों ने ही अपने सारे मैच जीते हैं. इस मैच के लिए टीम इंडिया उपकप्तान शुभमन गिल भी फिट हो चुके हैं. आगामी मैच के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या हो सकती है प्लेइंग 11.
न्यूजीलैंड मैच के लिए फिट हुए गिल
टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को लेकर खबरें सामने आ रही थीं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से वो बाहर हो सकते हैं. खबरें सामने आ रहीं थी वो बीमार गए हैं लेकिन अब उनके फिट होने की बात सामने आ रही है. अगर शुभमन गिल फिट हो गए हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ जरूर खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले ऋषभ पंत भी बीमार हुए थे.
🚨 GOOD NEWS FOR TEAM INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 27, 2025
– Vice Captain Gill is absolutely fine and trained today in ICC Academy. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/GUN2mKYk5H
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में होगा बदलाव!
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. पिछले मैच में इंजरी से जूझने वाले मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है तो वहीं उनकी जगह अर्शदीप सिंह टूर्नामेंट में पहली बार खेलते हुए दिख सकते हैं. इसके अलावा स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके साथ साथ पंत को भी प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025 के बीच टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह ने शुरू की गेंदबाजी