शुभमन गिल हो गए पूरी तरह फिट, इस दिन मैदान पर वापसी कर उड़ाएंगे गेंदबाजों की धज्जियां!
Shubman Gill Injury Update: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार वो अब इंजरी से उभर चुके हैं और पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. गर्दन में चोट के चलते वो बीसीसीआई के सीओई में रिहैब कर रहे थे. पढ़िए पूरी खबर
Shubman Gill Injury Update: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उनकी गर्दन में दर्द की समस्या हुई थी, जिसके बाद से ही वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. स्पोर्ट्स तक के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार शुभमन गिल रिहैब के बाद अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. इसी के साथ वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वापसी करेंगे. सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के मैदान पर खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है.
Shubman Gill has been declared fit to play the entire T20I series against South Africa.
---Advertisement---— Rahul Rawat (@rawatrahul9) December 6, 2025
बीसीसीआई सीओई में पूरा किया रिहैब
कोलकाता टेस्ट में इंजर्ड होने के बाद शुभमन गिल को हॉस्पिटल जाना पड़ा था. कोलकाता के अस्पताल में ही उनका इलाज हुआ और इसके बाद वो गर्दन में सपोर्ट लगाए नजर आए थे. गिल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं और इसी के चलते एहतियात के तौर पर उन्हें वनडे सीरीज से भी बाहर ही रखा गया था. इसके बाद बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उन्होंने अपना रिहैब किया और अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. जल्द ही वो टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे.
सूर्या की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया
शुभमन गिल के वनडे सीरीज से बाहर होने के चलते केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. टी20 सीरीज में वो वापसी करते हुए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेंगे. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. साल 2024 विश्व कप जीतने के बाद से ही टीम इंडिया ने एक बार भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. गिल टी 20 फॉर्मेट में ओपनिंग करते हैं, जिसके चलते संजू की जगह मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट कर दी गई है.