Duleep Trophy 2025: इंग्लैंड टूर खत्म, अब इस टीम की कप्तानी कर सकते हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. हाल में वो इंग्लैंड टूर से घर लौटे हैं. अब गिल घरेलू क्रिकेट में जलवा दिखाएंगे. दलीप ट्रॉफी 2025 में बतौर कप्तान नजर आ सकते हैं.

Duleep Trophy 2025: इंग्लैंड दौरा शुभमन गिल के लिए बेहद खास रहा. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से खत्म की. बतौर कप्तान और बतौर बैटर 25 साल का यह स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज में छाया रहा. इंग्लैंड दौरे के बाद गिल नई टीम को लीड कर सकते हैं. एएनआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गिल घरेलू क्रिकेट के टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 में बतौर कप्तान मैदान पर उतर सकते हैं. वो नॉर्थ जोन को लीड कर सकते हैं.
अगले महीने से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन को अपना पहला मैच ईस्ट जोन के खिलाफ खेलना है, जिसकी कप्तानी ईसान किशन के हाथों में है. मतलब दो दोस्त एक ही मैदान पर दो अलग-अलग टीमों की लीड करते दिखेंगे. फैंस के लिए यह नजारा देखने लायक होगा.
🚨 CAPTAIN SHUBMAN GILL IN DULEEP TROPHY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2025
– Shubman Gill is likely to lead the North Zone in the Duleep Trophy. [Vipul Kashyap from ANI] pic.twitter.com/jnNRuCLqZK
किस दिन होगा पहला मैच?
दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है. 15 सितंबर को फाइनल में मुकाबला होगा. कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लीग स्टेज को मिलाकर कुल 5 मैच होंगे. पहला मुकाबला 28 अगस्त से नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच होगा. इसमें गिल का जलवा भी देखने को मिल सकता है. अभी ईस्ट जोन टीम का ऐलान नहीं हुआ है, माना जा रहा है कि कुछ दिनों स्क्वाड सबके सामने होगा.
🚨 Captain Shubman Gill vs Captain Ishan Kishan. 🚨
— Ahmed Says (@AhmedGT_) August 7, 2025
– Shubman Gill is likely to play the first match of Duleep Trophy leading North Zone against East Zone which will be lead by Ishan Kishan. pic.twitter.com/LvkQHpFFS0
कप्तानी के इम्तिहान में पास हुए शुभमन गिल
गिल अभी-अभी इंग्लैंड दौरे से वापस लौटे हैं. ये पहला मौका था जब शुभमन गिल टेस्ट टीम के फुलफ्रेश कप्तान बनाए गए थे. इंग्लैंड टूर बतौर कप्तान उनका पहला इम्तिहान था, जिसमें गिल काफी हद तक पास हुए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी के दम पर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया. कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ-साथ गिल ने बल्ले से रनों की बारिश की. वो प्रेशर में नहीं दिखे. 25 साल के गिल इससे पहले टेस्ट टीम के उपकप्तान रह चुके हैं. रोहित शर्मा के साथ उन्होंने कप्तानी के गुर सीखे.
गिल ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से मचाया कोहराम
इंग्लैंड टूर पर कप्तान गिल ने बल्ले से कमाल किया. वो सीरीज के टॉप रन स्कोरर थे. गिल के बल्ले से 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए थे, जिनमें 3 शतक और एक दोहरा शतक था. गिल ने पूरी सीरीज में 85 चौके और 12 छक्के लगाए थे. वो इस दौरे पर एक परिपक्व बैटर के तौर पर नजर आए. रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर MS Dhoni का बड़ा खुलासा, क्रिकेट के अलावा इन 3 कामों में भी माहिर हैं ‘चीकू’
Asia Cup 2025 के लिए जल्द होगा स्क्वाड का ऐलान, सामने आए 5 बड़े अपडेट