Asia Cup 2025 से पहले बीमार पड़े शुभमन गिल, ये बड़ा टूर्नामेंट करेंगे मिस
Shubman Gill: शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी 2025 नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह नए खिलाड़ी की एंट्री होना लगभग तय है. आइए जानते हैं आखिर क्यों गिल इस घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं.

Shubman Gill: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में बतौर उप कप्तान जगह पाने वाले शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर आई है. ये स्टार बैटर दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकता है. इस टूर्नामेंट में उनके ना खेलने की पूरी संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि गिल बीमार पड़ गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में नॉर्थ जोन टीम की कप्तानी अंकित कुमार कर सकते हैं, जिन्हें गिल का डिप्टी बनाया गया था. वहीं गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शुभम रोहिल्ला को टीम में शामिल किया जा सकता है.
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हाल ही में शुभमन गिल का ब्लड टेस्ट हुआ था, जिसके बाद फिजियो और मेडिकल टीम ने उनकी रिपोर्ट BCCI को भेजकर सलाह दी है कि वे दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. यही वजह है कि गिल फिलहाल चंडीगढ़ में अपने घर पर रेस्ट कर रहे हैं. गिल के सामने नया मिशन एशिया कप 2025 है, इसलिए बोर्ड कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगा.
दलीप ट्रॉफी 2025 कब से शुरू हो रही?
दलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 अगस्त से 15 सितंबर तक बेंगलुरु में होना है. नॉर्थ जोन को अपने पहले मैच में ईस्ट जोन का सामना करना है, जिसकी कप्तानी पहले ईशान किशन की दी गई थी, वो भी चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह अभिमन्यू ईश्वरन को कप्तान बना दिया गया है.
गिल यूएई कब रवाना होंगे?
जानकारी के अनुसार गिल को 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम का उपकप्तान चुना गया है, इसलिए वैसे भी दलीप ट्रॉफी के पूरे शेड्यूल के दौरान उनका खेलना संभव नहीं था, क्योंकि दलीप ट्रॉफी 15 सितंबर तक चलेगी, जबकि गिल को उससे पहले ही याी 4 या 5 सितंबर को यूएई के लिए टीम इंडिया के साथ उड़ान भरना है. टीम इंडिया का एशिया कप 2025 में पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ तय है.
🚨NO SHUBMAN GILL IN DULEEP TROPHY AND DOUTFULL TO PLAY ASIA CUP🚨
— Singh🧢 (@samandeep867) August 23, 2025
Shubhman Gill will not play Duleep Trophy, medical team said that he is ill right now, full details about Asia Cup are not known yet (Abhishek Tripathi) pic.twitter.com/9oOHpXlph0
अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी एक ही मैच खेल पाएंगे
नॉर्थ जोन टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इसलिए माना जा रहा है कि दलीप ट्रॉफी 2025 में पहला मैच खेलने के बाद वो टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. उनकी अनुपस्थिति की स्थिति में गुरनूर बरार और अनुज ठकुराल को रिजर्व के रूप में नामित किया गया है.
गजब के फॉर्म में हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल हाल में इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान खेलते नजर आए थे. उन्होंने नंबर 4 पर पहली बार खेलते हुए रनों की बारिश की थी. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4 शतकों की मदद से 754 रन बनाए थे, वो सीरीज के टॉप रन स्कोरर थे. उन्होंने पिछले साल भी दलीप ट्रॉफी में खेला था. पहले मुकाबले में इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी. गिल रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में पंजाब की कप्तानी करते भी दिखे थे.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, बदल गया घरेलू क्रिकेट का पूरा फॉर्मेट