इंग्लैंड में जो रूट से इस मामले में आगे निकले गिल-बुमराह, जडेजा की जर्सी पर भी लगी लाखों की बोली
IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल ने 10 पारियों में 754 रन बनाकर खुद को साबित कर दिया था। सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों की जर्सी पर बोली लगी। जहां पर 3 भारतीय खिलाड़ी की जर्सी जो रूट से भी ज्यादा महंगी बिकी है।

IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब खत्म हो गई है। जहां पर कप्तान शुभमन गिल सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके कारण इंग्लिश सरजमीं पर उनके फैंस की भी गिनती बढ़ती जा रही है। कप्तान गिल ने 10 पारियों में 754 रन बनाकर खुद को साबित कर दिया था। सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों की जर्सी पर बोली लगी। जहां पर 3 भारतीय खिलाड़ी की जर्सी जो रूट से भी ज्यादा महंगी बिकी है।
जो रूट से आगे निकले कप्तान शुभमन गिल
सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड में हुए चैरिटी ऑक्शन के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल की जर्सी की बोली 5.40 लाख रुपए की लगी है। दूसरे नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। इन दोनों भारतीय सितारों की जर्सी की कीमत 4.94 लाख की रही है। लिस्ट में चौथा इंग्लिश दिग्गज जो रूट का है। रूट की जर्सी रेड फॉर रूथ स्पेशल टाइम्ड ऑक्शन में 4.74 लाख की बिकी है। वहीं भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जर्सी पर 4.71 लाख की बोली लगी है।
🏏🔥 RECORD BIDS!
— Deva (@DevaReply) August 9, 2025
Shubman Gill’s Lord’s Test jersey goes for a WHOPPING ₹5.41 LAKHS 💥
Bumrah & Jadeja’s shirts fetch ₹4.94 lakhs each 🙌
Cricket fans aren’t just watching… they’re owning history ❤️ #ShubmanGill #Bumrah #Jadeja
(Source: News18)
जानें क्या है रेड फॉर रूथ स्पेशल टाइम्ड ऑक्शन
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में रेड फॉर रूथ डे मनाया जाता है। इस दिन पूरा लॉर्ड्स का स्टेडियम लाल रंग में रंगा हुआ होता है। खिलाड़ी जहां लाल टोपी पहनते हैं, तो वहीं फैंस भी लाल कपड़े पहनकर आते हैं। इस दिन पर पहनी जर्सी जर्सी को लेकर ही ये ऑक्शन होता है। रेड फॉर रूथ डे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की दिवंगत पत्नी रूथ स्ट्रॉस के लिए मनाया जाता है। रूथ स्ट्रॉस की फेफड़ों के कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। जिसके बाद से स्ट्रॉस का फाउंडेशन गरीब लोगों के इलाज के लिए पैसे जुटाता है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह से हराया, सिर्फ 73 रनों पर सिमट गई टीम इंडिया की पारी