न्यूजीलैंड सीरीज से पहले इस बड़े टूर्नामेंट में उतरेंगे शुभमन गिल! कप्तान के फॉर्म पर होगी सबकी नजरें
Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. इससे पहले गिल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पंजाब के लिए दो मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
India vs New Zealand, Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए 4 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. इस सीरीज में भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. गिल हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते नजर आए थे, लेकिन इंजरी के कारण वो सीरीज के आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए थे.
इसके बाद गिल को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में भी जगह नहीं मिली. हालांकि, अब गिल मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वहीं, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले गिल विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पंजाब के लिए दो मैच खेल सकते हैं.
शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे 2 मैच?
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह शुभमन गिल भी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. गिल इस टूर्नामेंट में पंजाब के लिए ग्रुप स्टेज के 5वें और 6वें दो मैच खेल सकते हैं. पंजाब ने अपने 18 सदस्यीय स्क्वॉड में गिल को भी शामिल किया है, लेकिन उन्होंने शुरुआती दो मैचों में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) को उम्मीद है कि गिल 29 दिसंबर को टीम से जुड़ जाएंगे.
स्पोर्टस्टार को एक सूत्र ने बताया, “गिल लगभग 1 जनवरी के आसपास जयपुर में होने वाले उन दो मैचों के लिए टीम से जुड़ेंगे. हालांकि, वह मुंबई के खिलाफ आखिरी ग्रुप लीग मैच खेलने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले BCCI किस तरह के कैंप आयोजित करती है.” हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि गिल विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं.
गिल की फॉर्म पर होगी सबकी नजरें
शुभमन गिल पिछले कुछ समय से लगातार चोट और खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में इंजरी हो गई थी, जिसके कारण वह वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे. वहीं, टी20 सीरीज के दौरान उन्हें फिर से चोट लग गई और वह आखिरी दो मैच से बाहर हो गए. हालांकि, अब उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और उन्हें हाल ही में मोहाली में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए देखा गया.
वहीं, गिल ने इस साल भले ही टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन वनडे और टी20 में उनका बल्ला खामोश रहा है. साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में गिल बुरी तरह से फ्लॉप रहे और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह कुछ खास नहीं कर सके थे. ऐसे में गिल न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर अपनी लय को हासिल करना चाहेंगे.