---Advertisement---

 
क्रिकेट

Shubman Gill Record: गिल के लिए गोल्डन है साल 2025, इस मामले में सभी को पछाड़ा, बने नंबर 1 कप्तान

Shubman Gill New Record: शुभमन गिल ने साल 2025 में टेस्ट में बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान कमाल किया है. वो ना सिर्फ इस साल के टॉप रन स्कोरर हैं बल्कि जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन कूटने वाले कप्तान भी हैं. गिल को टेस्ट में दमदार प्रदर्शन के चलते ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम की कमान दी गई है.

Shubman Gill New Record

Shubman Gill New Record: शुभमन गिल का गोल्डन टाइम चल रहा है. साल 2025 में सबसे पहले पहले उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी मिली. अब वनडे टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं. गिल को यह कप्तानी उनके बढ़िया प्रदर्शन और लंबी रेस के खिलाड़ी की क्षमता होने की वजह से मिली है. गिल ने साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. वो उन कप्तानों में टॉप पर हैं, जिन्होंने जीते मैचों में सबसे ज्यादा रन किए हैं. इतना ही नहीं गिल, इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

एक आंकड़े के अनुसार, साल 2025 में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों में गिल टॉप पर हैं. उन्होंने बतौर कप्तान 512 रन किए. दूसरे नंबर पर वियान मुल्डर हैं, जिन्होंने 367 रन किए हैं. जीते हुए मैचों में रन बनाने की क्षमता दिखाती है कि ये खिलाड़ी टीम को ना सिर्फ लीड करते हैं बल्कि बल्ले से भी जिम्मेदारी लेकर जीत दिलाते हैं.

---Advertisement---

साल 2025 में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

  • 512- शुभमन गिल (भारत)
  • 367- वियान मुल्डर (साउथ अफ्रीका)
  • 272- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
  • 208- टेम्बा बावुमा (साउथ अफ्रीका)
  • 139- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बैटर

  • शुभमन गिल- 7 मैचों में 4 शतक और एक फिफ्टी के साथ 837 रन
  • रवींद्र जडेजा- 7 मैचों की 13 पारियों में 2 शतक और 5 फिफ्टी के दम पर 659 रन
  • केएल राहुल- 7 मैचों में 49.92 की औसत और 2 शतक-3 फिफ्टी के साथ 649 रन
  • सीन विलियम्स- 8 मैचों में 1 शतक और 4 फिफ्टी के दम पर 648 रन
  • बेन डकेत- 6 मैचों में 2 शतक और 3 फिफ्टी के साथ 602 रन किए हैं.

10 अक्टूबर को एक्शन में होंगे शुभमन गिल

फिलहाल शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जलवा दिखा रहे हैं. पहला टेस्ट भारत ने पारी और 140 रनों से जीता था. इस मुकाबले में गिल ने 100 बॉल पर 50 रन किए थे. अब दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में होना है, जिसमें गिल पर सबकी नजर रहेगी. इससे पहले गिल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान थे. वो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी. गिल ने सबसे ज्यादा 754 रन किए थे, जिनमें 4 सेंचुरी शामिल थीं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Bernard Julien dies: क्रिकेट जगत को बड़ा सदमा, 75 साल की उम्र में इस दिग्गज का निधन

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.