“मुझसे कोई अपेक्षा नहीं…”, सीरीज के आगाज से पहले शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर से उनकी क्या बात हुई है.

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड के दौरे पर कर रही है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की कमान अब युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है. 24 मई को बीसीसीआई की तरफ से गिल को कप्तान घोषित कर दिया गया था. वो भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने हैं. इस बीच अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को उनसे कप्तानी को लेकर क्या कहा है. आइए आपको भी बताते हैं.
CAPTAIN SHUBMAN GILL. 🗣️🇮🇳pic.twitter.com/Jzhr9k8G9y
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2025
“मुझसे कोई उम्मीद नहीं है…”
स्काई स्पोर्ट्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने कहा, “मेरी गौती भाई और अजीत भाई से कई बार बात हो चुकी है. वो मुझे बस एक लीडर के तौर पर एक्सप्रेस करने को कहते हैं. इसलिए उन्होंने मुझसे कहा है कि हमें कोई अपेक्षा नहीं है. वो मुझसे कुछ ऐसी चीज की उम्मीद नहीं कर रहे हैं जो कि मैं कर ही न पाऊं. मेरे ऊपर किसी तरह की उम्मीदों का कोई दबाव नहीं है लेकिन एक लीडर के तौर पर आपको खुद से बहुत से उम्मीद होती है. तो मुझे खुद से यही सब उम्मीद है.”
𝗙𝗼𝗹𝗸𝘀 – 𝘆𝗼𝘂𝗿 𝗧𝗲𝘀𝘁 𝗰𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻, 𝗦𝗵𝘂𝗯𝗺𝗮𝗻 𝗚𝗶𝗹𝗹 #TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/dhmc9m6apU
---Advertisement---— BCCI (@BCCI) June 11, 2025
आईपीएल में कर चुके हैं कप्तानी
शुभमन गिल के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े फिलहाल कुछ खास नजर नहीं आते हैं. इसके बाद भी उनको कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईपीएल में वो गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं और इस बार टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. कप्तानी के साथ साथ गिल का बल्ला भी इस सीजन जमकर गरजा था.
टेस्ट में उनके आंकड़ों की बात करें तो वो 32 मैच खेल चुके हैं जिसकी 59 पारियों में उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 5 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़िए- WTC 2027 में इन 6 टीमों के खिलाफ 18 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, जानें कब-कब होंगे मैच