कप्तान शुभमन गिल कब से शुरू करेंगे रिहैब? इस सीरीज से होगी टीम इंडिया में वापसी, सामने आया बड़ा अपडेट
Shubman Gill Injury Update: टीम इंडिया वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि वो टीम इंडिया के स्क्वाड में कब तक वापसी कर पाएंगे. इसको लेकर अब नया अपडेट सामने आ रहा है. आइए आपको भी बताते हैं, इस रिपोर्ट में क्या है?
Shubman Gill Injury Update: टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में उनकी गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. कोलकाता में ही उनका इलाज हुआ और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. इसी बीच अब उनकी वापसी को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. इसके मुताबिक वो जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि, वो बतौर खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आएंगे.
UPDATE ON SHUBMAN GILL 🚨
Indian Test and ODI captain Shubman Gill has begun his rehab today at the BCCI Centre of Excellence.
He is expected to resume batting in the coming days, and there is no discomfort reported so far.
A decision on his participation in the upcoming T20I… pic.twitter.com/o6ZPua7GqE---Advertisement---— Shubman Gill Fc (@ShubmanGill7fc) December 1, 2025
बीसीसीआई CoE में शुरू करेंगे रिहैब
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक शुभमन गिल 1 दिसंबर से बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब शुरू कर रहे हैं. इससे पहले गिल ने मुंबई में फिजियोथेरेपी सेशन ले रहे थे. उनकी रिकवरी शानदार तरीके से हो रही है और उनको अब किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. इस समय में वो नेट्स से दूर रहे लेकिन जल्द ही वो बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आ सकते हैं और बीसीसीआई की टीम उनके ऊपर नजर रखेगी.
टी20 सीरीज से होगी टीम में वापसी!
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से तो शुभमन गिल बाहर हैं और उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं. इसके बाद 9 दिसंबर से होने वाली टी20 सीरीज का वो हिस्सा हो सकते हैं. उनकी ट्रेनिंग के अगले कुछ दिन टी20 सीरीज में उनकी वापसी को तय करेंगे. अगर उन्हें बल्लेबाजी करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता तो निश्चित तौर पर वो टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.