ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित-विराट के बारे में गिल ने किया बड़ा खुलासा, बोले- मैंने उनसे बहुत कुछ…
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी पर खुलकर बात की है.

ENG vs IND, Shubman Gill: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. बतौर कप्तान गिल की यह पहली टेस्ट सीरीज है, जो उनके लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, वो क्योंकि दोनों टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
ऐसे में गिल के लिए यह सीरीज काफी मुश्किल होने वाला है. इसी बीच शुभमन गिल ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी पर खुलकर बात की है. गिल ने बताया है कि उन्होंने विराट-रोहित की कप्तानी में क्या-क्या सीखा है? इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वे टीम में कैसा माहौल बनाना चाहते हैं.
विराट-रोहित से क्या सीखा?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले स्काई स्पोर्ट्स पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि आपने एक लीडर के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली से क्या सीखा? इसपर गिल ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, “विराट भाई टेस्ट मैचों में बहुत एक्टिव रहते थे. अगर कोई प्लान फेल हो जाए, तो उनके पास तुरंत दूसरा प्लान तैयार होता था. वो गेंदबाजों से बात करते थे, क्लियर रहते थे कि उन्हें क्या चाहिए. वो टैक्टिकली बहुत अग्रेसिव थे और उनकी सोच काफी तेज थी.”
वहीं, रोहित शर्मा के बारे में गिल ने कहा, “रोहित भाई अगर आपको गाली भी देंगे, तो आप उसे दिल पर नहीं लेंगे. वो इतने फ्रैंक हैं कि आप समझ जाते हो कि वो गुस्से में नहीं, टीम के फेवर में ऐसा बोल रहे हैं. उन्होंने टीम का माहौल बहुत कूल और फ्रेंडली रखा है.”
Shubman Gill said – "When I played under Virat Kohli bhai, His proactiveness in the Test matches on the field and his ideas and his thinking was something I really liked and learned from him. He's very proactive, if any plan did work, then he has another plan and he communicates… pic.twitter.com/CqlnH2cBmr
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 15, 2025
टीम का माहौल सबसे जरूरी
गिल का फोकस ट्रॉफी जिताने से ज्यादा टीम के अंदर एक पॉजिटिव और सुरक्षित माहौल बनाने पर है. दिनेश कार्तिक से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि हर खिलाड़ी टीम में खुद को सेफ और खुश महसूस करे. हम बहुत सारे मैच खेलते हैं, अलग-अलग स्क्वॉड होते हैं, ऐसे में हर किसी के लिए अच्छा माहौल बना पाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन यही मेरा लक्ष्य है और मैं इसे बनाने की पूरी कोशिश करूंगा.”
कप्तान बनने का कभी सोचा ही नहीं था
गिल ने आगे बताया कि जब वो छोटे थे, तो बस यही सपना था कि इंडिया के लिए खेलें और टीम को मैच जिताएं, कप्तान बनने का तो उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था. जब उनसे पूछा गया कि कप्तानी को लेकर उनके पापा का क्या रिएक्शन था, तो गिल ने हंसते हुए कहा, “शायद उन्हें भी नहीं लगा था कि मैं कभी कप्तान बनूंगा. बचपन में मेरा बस एक ही सपना था, देश के लिए खेलना और इंडिया को जीत दिलाना. कप्तानी के बारे में कभी नहीं सोचा था.”
ये भी पढ़ें- WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद क्यों फूटा रबाडा का गुस्सा? देखें वीडियो