भारतीय टीम के फिल्डिंग का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी इसका एक नजरा देखने को मिला. जब टीम इंडिया के उपकप्तान Shubman Gill ने हर्षित राणा की गेंद पर हैरी ब्रूक का अविश्वनीय कैच पकड़ा. जिसको देखकर सभी हैरान रह गए हैं. इस शानदार कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे कटक वनडे मैच में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान की बात सही साबित कर दी. शुभमन गिल ने हवा में उड़ते हुए कैच पकड़ कर टीम इंडिया को मैच में वापसी करने का मौका दिया.
Partnership broken in style!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
An excellent running catch by Vice-captain Shubman Gill 🔥🔥
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/tbtNEu1l0V
Shubman Gill के कैच ने बदल दिया मैच
इंग्लैंड टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज बेन डकेत ने 65 रनों की शानदार पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने सिर्फ 26 रन ही जोड़े. जो रुट और जोस बटलर ने भी अहम पारियां खेली. हैरी ब्रूक 31 रन बनाकर जब पिच पर टिक गए थे, उस समय उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. इस मुश्किल कैच को पकड़कर शुभमन गिल ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया. हैरी ब्रूक ने सेट होने के बाद बड़े शॉट खेलना शुरु कर दिया था. वो कुछ देर मैदान पर और रहते तो तेजी से रन बनाते. गिल के इस कैच की वजह से अब इंग्लैंड की टीम के 20 रन कम बनेंगे.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों में ‘पनौती’ की एंट्री, ICC के फैसले से बढ़ेगी मुश्किल!
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG ODI: इंग्लैंड ने 5 साल बाद टीम में बुलाया विस्फोटक ओपनर, तीसरे वनडे में दिखाएगा जलवा