IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. नागपुर में खेले गए मैच में उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे. सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जाएगा और इस मैच में भी गिल टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. इस बात की गवाही वनडे में उनके आंकड़े दे रहे हैं.
जीत में गिल के शानदार आंकड़े
वनडे इंटरनेशनल में शुभमन गिल के आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं. उन्होंने 48 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2415 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 58.90 का रहा है. इसी के साथ वो 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़ चुके हैं. कुल मिलाकर वो 20 बार अपने वनडे करियर में 50+ का स्कोर पार कर चुके हैं. जिसमें से 18 बार टीम इंडिया ने मैच जीता है. केवल 2 बार ही टीम इंडिया ने हार का सामना किया है.
Sanjay Bangar reminisces about Shubman Gill's impressive first net session, which left an enduring mark on the coaches.#ShubmanGill #ShreyasIyer #INDvsENG pic.twitter.com/mSfu9Pp0ux
— Rajesh Singh (@THEVAJRA85) February 7, 2025
टीम इंडिया की जीत वाले मैचों में गिल का बल्ला हमेशा गरजता हुआ ही नजर आया है. जब भी गिल का बल्ला चलता है टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की ही मानी जा सकती है. टीम इंडिया की जीत में वो 5 शतक और 13 अर्धशतक बना चुके हैं. उन्होंने 116.50 औसत के साथ 1631 रन बनाए हैं.
कटक की पिच कैसी रहेगी
Barabati Cricket stadium Cuttack Odisha
— Shivam (@shivam_6964) February 6, 2025
Second ODI on 9 Feb
Outfield designed by special five-layer grass designer machine, procured from Germany #INDvsENG #Odisha pic.twitter.com/bLqG2qwCx1
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. ये पिच बल्लेबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज पकड़ मजबूत कर सकते हैं. टॉस इस मैच में अहम भूमिका निभाएगा क्योंकि रात में ओस के चलते गेंदबाजी में परेशानी हो सकती है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा इस मैदान पर अक्सर भारी रहता है.
ये भी पढ़िए- T20 WC 2024: खिताब के बदले ‘रोहित सेना’ को बीसीसीआई ने गिफ्ट की खास रिंग, कीमत चौंका देगी