Asia Cup 2025: टीम इंडिया में मचेगी उथल-पुथल, शुभमन गिल समेत इन 3 स्टार खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए हर किसी को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान है. इस साल एशिया कप के टीम चयन में काफी उथल पुथल मचने की आशंका है. इस बार शुभमन गिल समेत 3 स्टार खिलाड़ियों की वापसी होने की संभावना है.

Asia Cup 2025: इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत वापस लौट रहे हैं. अब भारतीय खिलाड़ियों के लिए अगला मिशन एशिया कप 2025 होगा. 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है. ये तो तय है कि टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरने वाली है लेकिन सामने आ रही खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के चयन में बड़ी उथल-पुथल मचने की संभावना है. इस बार टीम में शुभमन गिल समेत 3 खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. कौन हैं ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
🚨 GILL & JAISWAL FOR ASIA CUP 🚨
– Gill, Jaiswal, Sai Sudharasan are likely to be part of the Asia Cup 2025. [PTI] pic.twitter.com/dKWexnuA7z---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2025
ये खिलाड़ी करेंगे टी20 टीम में वापसी
एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. पीटीआई से सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार इस बार टी20 टीम इंडिया में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन की वापसी हो सकती है. ये तीनों ही खिलाड़ी बीते काफी समय से टी 20 टीम से बाहर चल रहे हैं और हाल ही में इंग्लैंड के दौरे से लौटे हैं.
शुभमन गिल
शुभमन गिल इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान थे और सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने कमाल किया था. टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्स कमाल का रहा है. भारत के लिए खेले 21 टी20 मुकाबले में उन्होंने 30 से ज्यादा की औसत से 578 रन बनाए हैं. साथ ही उनके नाम एक शतक दर्ज है.
यशस्वी जायसवाल
जायसवाल ने भी इंग्लैंड के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था. भारत के लिए उन्होंने 23 टी 20 मैचों में उन्होंने 723 रन बनाए हैं. इ दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 से ज्यादा का रहा है. साथ ही उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.
साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए केवल एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था. आईपीएल 2025 में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 15 मैचों में 54.21 की औसत से 759 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2024 में टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. यशस्वी जायसवाल भी इसी सीरीज में टीम इंडिया के लिए टी20 में आखिरी बार नजर आए थे तो वहीं साई सुदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक केवल एक मुकाबला ही खेला है जिसमें उनको बल्लेबाजी का मौका भी नहीं मिल पाया था.
एशिया कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
एशिया कप में इस बार टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. इसके बाद हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी और जीतने वाली टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 28 सितंबर को फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है.
भारत vs यूएई (दुबई) – 10 सितंबर
भारत vs पाकिस्तान (दुबई) – 14 सितंबर
भारत vs अबी धाबी (दुबई) – 19 सितंबर