T20 World Cup से पहले सिकंदर रजा पर टूटा दुखों का पहाड़, महज 13 साल की उम्र में भाई की हुई मौत
Sikandar Raza Brother Died: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके छोटे भाई का महज 13 साल की उम्र में निधन हो गया. इस दुखद घटना पर जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ-साथ पूरे क्रिकेट जगत ने रजा और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है.
Sikandar Raza Brother Died: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले जिम्बाब्वे के T20 कप्तान सिकंदर रजा के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई है. रजा के छोटे भाई मुहम्मद महदी का 13 साल की उम्र में निधन हो गया. 29 दिसंबर को महदी ने आखिरी सांस ली और उन्हें हरारे के वॉरेन हिल्स कब्रिस्तान में दफनाया किया गया. इस दुखद घटना ने न सिर्फ जिम्बाब्वे, बल्कि पूरी क्रिकेट जगत को भावुक कर दिया है. रजा के भाई की मौत पर जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी गहरा शोक जताया है.
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने जताया गहरा शोक
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने (ZC) बुधवार को अपने एक्स अकाउंट पर आधिकारिक बयान जारी कर सिकंदर रजा और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. बयान में कहा गया कि, ‘जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) जिम्बाब्वे टी20I कप्तान सिकंदर रजा और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है, जिनके प्रिय छोटे भाई मुहम्मद महदी का 29 दिसंबर 2025 को हरारे में 13 वर्ष की आयु में असामयिक निधन हो गया.”
बोर्ड ने आगे बताया कि “महदी हीमोफीलिया नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे, जिसमें खून सामान्य तरीके से थक्का नहीं बन पाता. हाल की स्वास्थ्य जटिलताओं के चलते उनका निधन हुआ. उन्हें 30 दिसंबर 2025 को हरारे के वारेन हिल्स कब्रिस्तान में दफनाया गया. बोर्ड, प्रबंधन, खिलाड़ी और स्टाफ इस मुश्किल वक्त में सिकंदर रजा और उनके परिवार के साथ खड़े हैं. अल्लाह उन्हें सांत्वना और शक्ति प्रदान करे और मुहम्मद महदी की आत्मा को शाश्वत शांति प्रदान करे.”
सिंदर रजा ने दी भावुक प्रतिक्रिया
छोटे भाई को अचानक खोने से सिकंदर रजा को बड़ा झटका है. इस निजी त्रासदी के बाद रजा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट के बयान को साझा करते हुए टूटे दिल का इमोजी पोस्ट किया और अपने दर्द को बयां किया.
T20 वर्ल्ड कप 2026 में संभालेंगे जिम्बाब्वे की कप्तानी
सिकंदर रजा हाल ही में ILT20 2025 में शारजाह वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 10 मैचों में 171 रन बनाए और 10 विकेट भी लिए. हालांकि, उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही. वहीं, रजा फरवरी-मार्च में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में जिम्बाब्वे की कप्तानी करते नजर आएंगे.
इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका करेंगे. इस बड़े टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और ओमान से होगा. जिम्बाब्वे की टीम अपने अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को ओमान के खिलाफ करेगी.