मैदान की खामोशी ने माही को बना दिया ‘Captain Cool’ का असली हकदार, एक शांत योद्धा की कहानी
MS Dhoni: धोनी का 'Captain Cool' अब सिर्फ फैंस का दिया गया निकनेम नहीं, बल्कि एक कानूनी हकीकत बन गया है. यह ब्रैंडिंग की दुनिया में उनका पहला कदम नहीं है, लेकिन शायद सबसे खास कदम है. पढ़ें कैसे माही से कैप्टन कूल बन गए धोनी..

MS Dhoni: जब भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शांत नेतृत्व, दबाव में बेजोड़ फैसले और चुपचाप मैच खत्म कर देने की कला की बात होगी, तो एक नाम सबसे पहले सामने आएगा महेंद्र सिंह धोनी. अब ‘Captain Cool’ सिर्फ एक उपमा नहीं, बल्कि कानूनी रूप से उनका ट्रेडमार्क बन चुका है.
‘Captain Cool’ अब सिर्फ उपाधि नहीं
भारतीय ट्रेडमार्क रजिस्ट्री ने एमएस धोनी की उस अर्जी को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है, जिसमें उन्होंने ‘Captain Cool’ को अपने नाम से ट्रेडमार्क कराने की मांग की थी. अगर अगले 120 दिनों में किसी तीसरे पक्ष की आपत्ति नहीं आती, तो यह शब्द पूरी तरह से धोनी की कानूनी मिल्कियत बन जाएगा. यह सिर्फ एक टैगलाइन नहीं, बल्कि उस शांत नेतृत्व का सम्मान है जिसने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाई.
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में चैंपियन बनाया था. ‘Captain Cool’ धोनी के व्यक्तित्व की तरह ही अब स्थायी पहचान बनने की ओर बढ़ रहा है.
🚨 CAPTAIN COOL TRADEMARK. 🚨
– MS Dhoni's application to trademark 'Captain Cool' has been accepted by the Trademark Registry of India.
™️ will be granted if no objection is raised by any 3rd party within 120 days. pic.twitter.com/EYsUI0qau3---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 30, 2025
जब धोनी को मिली थी चुनौती
धोनी की इस यात्रा में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब पता चला कि एक निजी कंपनी ने पहले ही ‘Captain Cool’ के नाम पर ट्रेडमार्क ले रखा था. लेकिन धोनी पीछे हटने वालों में नहीं थे. उन्होंने उस कंपनी पर ब्रैंड को हड़पने की कोशिश का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. चार सुनवाइयों के बाद आखिरकार इंसाफ मिला और धोनी का दावा मान लिया गया.
मैदान के बाहर भी ब्रैंड के तौर पर धोनी
धोनी की यह जीत सिर्फ एक नाम की नहीं, बल्कि एक आइकन की जीत है. वह खिलाड़ी जिसने अपने करियर में कैमरे से दूर रहकर भी करोड़ों दिलों पर राज किया. अब वो अपने नाम से जुड़े हर शब्द और पहचान को खुद के अधिकार में ला रहे हैं. चाहे वो हेलिकॉप्टर शॉट हो, नाबाद 183 रनों की पारी हो या फिर आखिरी गेंद पर मैच फिनिश करना हो, धोनी की हर छवि एक ब्रैंड बन चुकी है.
आईपीएल से लेकर ब्रैंड वर्ल्ड तक
हाल ही में आईपीएल 2025 में भी धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी दोबारा संभाली, हालांकि टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बावजूद इसके, सोशल मीडिया से लेकर विज्ञापन जगत तक, धोनी की डिमांड में कोई गिरावट नहीं आई. ट्रेडमार्क ‘Captain Cool’ अब उस प्रभाव का विस्तार है जो उन्होंने मैदान के भीतर और बाहर दोनों जगह बनाया है.
ये भी पढ़ें:- इन दो खिलाड़ियों को खिलाओ और एजबेस्टन टेस्ट जीत जाओ! भारत के दो दिग्गजों ने दी अहम सलाह