SL vs AFG: अफगानिस्तान पर जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 में मारी एंट्री, कुसल मेंडिस ने खेली अर्धशतकीय पारी
SL vs AFG, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 12वें मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 170 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका की टीम 18.4 ओवर में ही हासिल कर मैच जीत लिया.

SL vs AFG, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम 18.4 ओवर में 171 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 74 रनों की लाजबाव पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम सुपर-4 में पहुंच गई है, जबकि अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
कुसल मेंडिस ने खेली 74 रनों की लाजबाव पारी
170 रनों का लक्ष्य श्रीलंका ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. श्रीलंका की टीम ने 18.4 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया. इस जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया. उन्होंने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया.
उनके अलावा, कुसल परेरा ने तेज पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल थे. जबकि कामिंडु मेंडिस ने भी आखिर में 13 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन ठोक दिए. वहीं, अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी में मुजीब उर रहमान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी और नूर अहमद 1-1 विकेट मिला. अफगानिस्तान की इस हार के बाद ग्रुप-बी से श्रीलंका के साथ-साथ बांग्लादेश की टीम ने सुपर-4 में जगह बना ली है.
नुवान तुषारा ने झटके 4 विकेट
इससे पहले टॉस जीतकर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. पावरप्ले तक ही अफगान टीम 45 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने 3 विकेट लेकर अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी. रहमानुल्लाह गुरबाज (14), करीम जनत (1) और सेदिकुल्लाह अटल (18) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद दरविश रसूली (9) और अजमतुल्लाह उमरजई (6) भी कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि, कप्तान राशिद खान ने पारी संभालने की कोशिश की और 23 गेंदों पर 24 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
अंत में मोहम्मद नबी की तूफानी बल्लेबाजी की और आखिरी ओवर में दुनिथ वेलालगे की शुरुआती पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के ठोक दिए. नबी ने सिर्फ 22 गेंदों पर 60 रन ठोक डाले, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी इस धमाकेदार पारी की वजह से अफगानिस्तान का स्कोर 169 तक पहुंच गया. वहीं, श्रीलंका की ओर से नुवान तुषारा ने सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा दासुन शनाका, दुष्मंता चमीरा, दुनिथ वेलालगे और कामिंडु मेंडिस को 1-1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले ‘ड्रामा’ करके बुरा फंसा पाकिस्तान, अब ICC देगी कड़ी सजा!
Updated By