SL vs AUS: टेस्ट क्रिकेट की बल्लेबाजी सबसे ज्यादा मुश्किल कही जाती है, लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो जिसे आसान कर देते हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक टेस्ट कप्तान स्मिथ ने शानदार शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ ही वो दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
स्टीव स्मिथ के अलावा इस मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने भी शानदार शतक जड़ा है. जिसके कारण ही मुकाबले के पहले दिन ही श्रीलंका की टीम मैच से लगभग बाहर नजर आ रही है. स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी अभी भी मैदान पर टिकी हुई है.
Test century number 35 for Australia’s talisman Steve Smith 🙌#WTC25 | #SLvAUS 📝: https://t.co/8NKpfnNf96 pic.twitter.com/4Fs0arCu6o
— ICC (@ICC) January 29, 2025
स्टीव स्मिथ ने रच दिया नया इतिहास
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद सलामी बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड ने 57 रन बनाया. उनका साथ देने उतरे उस्मान ख्वाजा अभी भी 147 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं. नंबर 3 पर खेलने उतरे मार्नस लाबूशेन ने सिर्फ 20 रन बनाए. कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे, जहां पर वो अभी भी 104 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बना चुके स्मिथ ने इस मुकाबले में अपने करियर का 35वां शतक जड़ा. जिसके साथ ही उन्होंने दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया.
It's another Steve Smith Test match hundred!
— 7Cricket (@7Cricket) January 29, 2025
His third in the last four matches, and the 35th of his glittering career 🔥#SLvAUS pic.twitter.com/Xm9tH1cfpp
ये भी पढ़ें: 14 सालों के लंबे इंतजार के बाद Usman Khawaja ने हासिल की ये उपलब्धि, आलोचकों को दिया करारा जवाब
सुनील गावस्कर और लारा से आगे निकले स्मिथ
टेस्ट क्रिकेट में अपना 35वां शतक जड़ते ही स्टीव स्मिथ अब भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा, पाकिस्तान के यूनिस खान और श्रीलंका के महेला जयवर्धने से आगे निकल गए हैं. इन सभी स्टार खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक जड़ा था. स्मिथ इस मैच में बड़ी पारी खेलने पर निगाहें गड़ाए हुए हैं. स्टीव स्मिथ के पास इस लिस्ट में और आगे जाने का बहुत ही गोल्डन चांस है. स्मिथ एशिया के सरजमीं पर रनों की बारिश करने के लिए भी जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: गौतम गंभीर पुणे टी20आई में नहीं दोहराएंगे पुरानी गलती, प्लेइंग 11 में करेंगे 2 बड़े बदलाव