SL vs BAN: सांप-बंदर मिलकर देखने पहुंचे टेस्ट मैच, वायरल हो गई तस्वीरें
SL vs BAN: श्रीलंका से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है. यह फोटो गॉल में हो रहे श्रीलंका बनाम बांग्लादेश टेस्ट के दौरान की है, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ.

SL vs BAN: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. इसके चाहने वाले करोड़ों हैं. फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए बेताब रहते हैं. इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड टूर पर हैं, जहां वो इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेल रही है. इस मुकाबले के रोमांच में हर कोई डूबा हुआ है. इस बीच श्रीलंका के गॉल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा. यहां चल रहे टेस्ट मैच को देखने बंदर और सांप भी पहुंचे थे. जी हां ये सच है. आइए जानते हैं डिटेल में.
दरअसल, श्रीलंका के गॉल में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला 17 जून से शुरू हुआ था, जो आखिरी दिन यानी 21 जून को ड्रॉ पर खत्म हुआ. खेल के आखिरी दिन फैंस के बीच एक सपेरा भी मौजूद था, जो बंदर-सांपों को अपने साथ लेकर वहां पहुंचा था और लाइव मैच का आनंद ले रहा था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
A Snake Charmer in Galle watching Sri Lanka Vs Bangladesh with Snakes 🐍 and Monkey 🐒
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 21, 2025
BTW, the Bangladesh 🇧🇩 Team loves performing the Snake Dance 😅 pic.twitter.com/11ttEQDyPF
अनोखा क्रिकेट फैन
वायरल हो रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मैदान के बाहर सपेरा अपने सांपों के साथ जमीन पर बैठा है. उसके बाजू में बंदर भी है. सांप उसके हाथ में नजर आ रहे हैं. सपेरे का यह अंदाज देख लोग उसे श्रीलंका का सबसे अनोखा क्रिकेट फैन कह रहे हैं.
A Snake Charmer in Galle watching Sri Lanka Vs Bangladesh with Snakes and Monkey. pic.twitter.com/bcXmA6caUh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2025
मैच का लेखा जोखा
जिस टेस्ट को देखने के लिए सपेरा, सांप और बंदर पहुंचे थे वो ड्रॉ रहा. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहली पारी में 495 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका 485 रन किए थे. फिर दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 258 रन बनाकर श्रीलंका को 292 रनों का टारगेट दिया था. आखिरी दिन श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 72 रन बनाए और वक्त पूरा हो गया. इस तरह यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
कौन रहा मैच का हीरो?
गॉल में खेले गए इस टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो रहे, उन्होंने दोनों पारियों में शतक जमाया. पहली पारी में 148 जबकि दूसरी पारी में 125 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: कभी कहा था स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड, अब ऋषभ पंत के फैन हुए गावस्कर, तारीफ में कहे ये 3 शब्द
ENG vs IND 1st Test: इंग्लैंड का ये फैसला पड़ गया उल्टा, माइकन वॉन ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी