---Advertisement---

 
क्रिकेट

SL vs BAN 1st Test: चौथे दिन बांग्लादेशियों ने मचाई तबाही, हार से बचने के लिए श्रीलंका को करना होगा ये काम

SL vs BAN 1st Test: गॉल टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं और अब कुल 187 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.

SL vs BAN Test
SL vs BAN Test

SL vs BAN 1st Test, Day 4: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं और कुल 187 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 56* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम 22 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. दोनों के बीच 49 रनों की अटूट साझेदारी ने मैच के आखिरी दिन का रोमांच बढ़ा दिया है.

शांतो-इस्लाम ने खेली शानदार पारी

बांग्लादेश ने पहली पारी में 495 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 485 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले सेशन में श्रीलंका 465/6 के स्कोर पर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बढ़त हासिल करने के लिए तैयार दिख रही थी, लेकिन टीम ने आखिरी चार विकेट सिर्फ 15 रन पर ही गंवा दिए और 10 रन से पिछड़ गई.

---Advertisement---

इसके बाद दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अनामुल हक (4) और मोमिनुल हक (14) जल्दी आउट हो गए. हालांकि, शादमान इस्लाम ने 76 रनों की अहम पारी खेली और टीम को ठोस शुरुआत दिलाई. श्रीलंकाई गेंदबाजों में मिलन रतनायके, थरिंदु रतनायके और प्रभात जयसूर्या को एक-एक विकेट मिला.

नईम हसन ने झटके 5 विकेट

इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबजी करते हुए 485 रन बनाए. टीम के लिए पाथुम निसंका ने 187 रन की धांसू पारी खेली, जबकि कामिंदु मेंडिस 87 रन की शानदार पारी खेली. रथनायके ने निचले क्रम में बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 39 रनों का योगदान दिया. वहीं, बांग्लादेश की ओर से स्पिनर नईम हसन ने पंजा खोला और 121 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए. वहीं, हसन महमूद ने तीन विकेट लिए.

बांग्लादेश ने मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और अब पांचवे दिन टीम श्रीलंका के सामने बड़ा टारगेट रख सकती है. बांग्लादेश के पास 187 रनों की बढ़त है और अभी सात विकेट बाकी हैं. ऐसे में श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए कुछ कमाल करना होगा और बांग्लादेश को 250 से कम स्कोर पर रोकना होगा, नहीं तो उसका जीतना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में मैच ड्रा पर भी खत्म हो सकता है. गॉल में आखिरी टेस्ट मैच 2013 में इन्हीं दोनों टीमों के बीच ड्रा हुआ था.

ये भी पढ़ें- 5 खिलाड़ी, 1 तारीख; इंग्लैंड की धरती पर दिखा गजब का संयोग! 20 जून से है भारतीय क्रिकेट का खासा नाता

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.