SL vs BAN: अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने में लग जाएंगे की साल, Mushfiqur Rahim ने गर्दा उड़ा दिया
Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश के स्टार और सीनियर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की उम्र 38 साल हो चुकी है. इस दिग्गज ने अपने करियर में बिना कोई बॉलिंग किए 15,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाकर अपने आप को वर्ल्ड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया है.

Mushfiqur Rahim: क्रिकेट के मैदान पर नया इतिहास लिखा गया है. बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने ऐसा अनोखा कारनामा कर दिखाया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस रहीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना एक भी गेंद फेंके सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया.
रहीम का ये रिकॉर्ड बना अजूबा
दरअसल, क्रिकेट में रन बनाने वाले महान खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है, सचिन ने तीनों फॉर्मेट में 664 मैच खेलकर 34,357 रन बनाए हैं. लेकिन एक मामले में रहीम सचिन से आगे हैं. सचिन ने अपने करियर में बॉलिंग भी की और 15 हजार रनों का आंकड़ा भी पार किया, लेकिन रहीम बिना बॉलिंग किए इस आंकड़े को पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसलिए उनका यह रिकॉर्ड सबसे खास और सबसे जुदा है.
Galle Test Day2 Stumps
— Cricket Jazeera2 (@CricketJazeera2) June 18, 2025
Bangladesh 484/9 (151)
Mushfiqur Rahim 164
Najmul Hossain Shanto 148
Litton Das 90
Sri Lanka
MP Rathnayake 38/3
Asitha Fernando 80/3#BANvSL #SriLankavsBangladesh #GalleTest pic.twitter.com/9IGdgYzcsb
एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड टूटा
मुश्फिकुर रहीम से पहले यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जिन्होंने 15,461 रन बनाए थे. रहीम ने अपनी इस उपलब्धि से क्विंटन डी कॉक (12,654 रन) और जोस बटलर* (11,881 रन) जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. मुश्फिकुर रहीम ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में रिकॉर्ड केवल रन और विकेट से नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत और समर्पण से भी बनते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार पारी से बनाया रिकॉर्ड
मुश्फिकुर रहीम यह ऐतिहासिक कीर्तिमान श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में बना. रहीम ने पहली पारी में अपने बल्ले से आग उगलते हुए पहले दिन शतक पूरा किया. फिर दूसरे दिन जैसे ही उन्होंने 150 रनों का आंकड़ा पार किया तो उनका नाम क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गया. रहीम ने 350 गेंदों पर
9 चौकों की मदद से 163 रन बनाए.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी गेंद फेंके बिना सबसे ज्यादा रन
- 15,509- मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)
- 15,461-एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
- 12,654- क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
- 11,881- जोस बटलर (इंग्लैंड)
मुश्किल होगा ये रिकॉर्ड टूटना
मुश्फिकुर रहीम का यह रिकॉर्ड बांग्लादेश क्रिकेट और उनके फैंस के लिए गर्व का पल है. यह दिखाता है कि क्रिकेट में सीमाएं तोड़ने वाले खिलाड़ी कैसे अपने प्रदर्शन से खुद की पहचान बनाते हैं. अब सवाल यह है कि क्या कोई और खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा? फिलहाल, मुश्फिकुर रहीम क्रिकेट के इस अनोखे सिंहासन पर राज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: WCL 2025: वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम का ऐलान, क्रिस गेल, पोलार्ड, ब्रावो फिर मचाएंगे तबाही, इन दिग्गजों को मिली जगह