---Advertisement---

 
क्रिकेट

SL vs BAN: घर में पहला शतक ठोक इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 1 हजार रन पूरे किए, अब डबल सेंचुरी के करीब

Pathum Nissanka Century: यह शतक पथुम निसंका के लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने पहली बार श्रीलंकाई धरती पर टेस्ट शतक जड़ा है. इससे पहले उन्होंने अपने सभी शतक विदेशी जमीन पर लगाए थे.

Pathum Nissanka Century
Pathum Nissanka Century

Pathum Nissanka Century: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेला चल रहा है. इस मैदान पर पहली पारी में बांग्लादेश ने 495 रन बनाए थे. इस पारी के जवाब में श्रीलंका ने दमदार आगाज किया है. खेल के तीसरे दिन श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दमदार शतक जड़ दिया. इस शतक के दम पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. खास बात ये है कि श्रीलंका की सरजमीं पर यह उनकी पहली सेंचुरी भी है.

श्रीलंका के ओपनर पथुम निसंका ने क्रीज पर कदम रखते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 136 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. निसांका फिलहाल 161 रन बनाकर नाबाद हैं. वो दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं और उनकी पारी ने श्रीलंका को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है.

---Advertisement---

टेस्ट करियर में पूरे किए 1000 रन

अपने शानदार शतक के साथ ही पथुम निसांका ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. यह उनका तीसरा टेस्ट शतक है. खास बात यह है कि उन्होंने यह तीनों शतक अलग-अलग बैटिंग पोजीशन पर लगाए हैं. अब तक श्रीलंका के लिए 17 टेस्ट की 29 पारियों में उन्होंने 7 फिफ्टी 3 शतक के दम पर 1906 रन बना लिए हैं. उनका औसत 42.15 का है.

---Advertisement---

मैच का हाल

इससे पहले बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. कप्तान नजमुल हसन शान्तो (148 रन) और अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (163 रन) ने बेहतरीन शतक लगाए थे. लिटन दास ने 90 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर बांग्लादेश को 495 रनों तक पहुंचाया था.खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम 2 विकेट खोकर 279 रन बना चुकी है. पथुम निसांका 161 जबकि एंजेलो मैथ्यूज 32 रन बनाकर नाबाद हैं.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: गिल सेना के खिलाफ इंग्लैंड की गजब तैयारी, इस दिग्गज से ‘गुरु ज्ञान’ ले रहे इंग्लिश बॉलर

ENG vs IND: इंग्लैंड में विराट के नाम है ये दमदार रिकॉर्ड, क्या शुभमन गिल तोड़ पाएंगे?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.