---Advertisement---

 
क्रिकेट

SL vs BAN T20I Series: श्रीलंका टीम में 1 साल बाद लौटा पूर्व कप्तान, जानें कब होगा पहला टी20?

SL vs BAN T20I Series: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20 सीरीज रोमांचक हो सकती है. इस सीरीज में कुसल मेंडिस, दिनेश चंदीमल, लिटन दास, मुस्तफिजुर रहमान जैसे स्टार खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी.

Sri Lanka announce T20I squad
Sri Lanka announce T20I squad

SL vs BAN T20I Series: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में चरिथ असलंका कप्तानी करते दिखेंगे, जबकि एक साल बाद पूर्व कप्तान दासुन शनाका की वापसी हुई है. ये सीरीज 10 जुलाई से शुरू होगी, आखिरी मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश पहले ही अपनी टीम घोषित कर चुका था.

टी20 सीरीज में श्रीलंका टीम में दासु शनाका एक साल बाद लौटे हैं. उन्होंने अपना पिछला मुकाबला साल 2024 जुलाई के महीने में खेला था. उनके अलावा तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने की भी वापसी हुई है. इस सीरीज में बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को जगह नहीं मिली मिली है.

---Advertisement---

श्रीलंका दौरे पर है बांग्लादेश की टीम

दरअसल, बांग्लादेश इस वक्त श्रीलंका टूर पर है. सबसे पहले टेस्ट सीरीज हुई. जिसे श्रीलंका ने 1-0 से अपने नाम किया. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. 2 मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 जुलाई को खेला जाएगा.

---Advertisement---

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चंदीमल, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दसुन शनाका, दुनिथ वेल्लागे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनउरा फर्नांडो, ईशान मलिंगा.

बांग्लादेश की टी20 टीम

लिटन दास (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद ह्रदय, जैकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन.

ये भी पढ़ें: ZIM vs SA: नया वर्ल्ड रिकॉर्ड…कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी ने ठोक दिया तिहरा शतक, क्रीज पर खूंटा गाड़कर कर बरसा रहा रन

England vs India 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, बुमराह के आते ही बाहर होगा ये खिलाड़ी!

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.