SL vs BAN: श्रीलंका के जीत के 3 हीरो, ‘जयसूर्या’ के सामने बांग्लादेश का सरेंडर, मिली शर्मनाक हार
SL vs BAN: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पारी और 78 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ श्रीलंका ने 1-0 सीरीज अपने नाम किया.

SL vs BAN Test Series: कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को पारी और 78 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की शानदार शुरुआत की. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. वहीं, दूसरे टेस्ट में बांग्लादेशी टीम बुरी तरह से फ्लॉप रही और पहली पारी में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 247 रन बना सकी.
इसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 458 रन बनाए और 211 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 133 रन पर सिमट गई. श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या की घातक गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. जयसूर्या ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. इसी के साथ बांग्लादेश को श्रीलंका के दौरा पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका की बढ़त पड़ी भारी
कालंबो टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहली पारी में 247 रन बनाए. टीम के लिए शदमाम इस्लाम ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली. इसके जवाब में श्रीलंका ने बल्ले से कहर ढा दिया. पथुम निसांका ने अकेले दम पर 158 रन ठोके और साथ में दिनेश चांदीमल ने 93 रन बनाए. निसांका और चांदीमल की शानदार बैटिंग की बदौलत श्रीलंका ने 458 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इस तरह मेजबानों ने पहली पारी के आधार पर 211 रन की बढ़त बना ली, जो बाद में बांग्लादेश के लिए पहाड़ साबित हुई.
Awards | Sri Lanka vs Bangladesh Test Series 2025 | #SLvsBAN
Player of the Match: Pathum Nissanka
Player of the Series: Pathum Nissanka
Champions: Team Sri Lanka
The trophy was presented by Dr. Jayantha Dharmadasa, Vice President of Sri Lanka Cricket; Mr. Ashly de Silva, Chief… pic.twitter.com/9nT8K8SfOK---Advertisement---— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 28, 2025
प्रभात जयसूर्या ने बरपाया कहर
दूसरी पारी में बांग्लादेश की हालत और भी खराब रही और पूरी टीम सिर्फ 133 रन पर सिमट गई. श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने दूसरी पारी में 5 लेककर कर बांग्लादेश की कमर ही तोड़ दी. बांग्लादेश कोई भी बल्लेबाज उनके आगे टिक नहीं पाया. तीसरे दिन बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 115 रन बनाए थे और चौथे दिन पारी की हार टालने मैदान में उतरे, लेकिन श्रीलंका ने 34 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया. सिर्फ 5 ओवर और 4 गेंद में पूरी पारी समेट दी गई. यह जयसूर्या के करियर का 12वां पांच विकेट हॉल है.
Prabath’s Magic Spell! 🪄🇱🇰
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 28, 2025
Prabath Jayasuriya spins Bangladesh into trouble with a brilliant 5/56, sealing a dominant win for Sri Lanka! #SLvBAN #SriLankaCricket pic.twitter.com/wtbOMLrMam
पाथुम निसांका बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
वहीं, श्रीलंका के युवा ओपनर पाथुम निसांका ने प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी अपने नाम किया. निसांका ने दोनों टेस्ट मैचों में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने गॉल में 256 गेंदों में 23 चौके और एक छक्के की मदद से 187 रनों की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. जबकि दूसरी टेस्ट उन्होंने 254 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 158 रनों की पारी खेली. निसंका पिछले कुछ सालों में श्रीलंका के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.
डेब्यू में चमके सोनल दिनुषा
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सोनल दिनुषा को डेब्यू करने का मौका मिला. पहले ही मैच में उन्होंने अपनी शानदार फिरकी गेंदबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर श्रीलंका की जीत में अहम योगदान दिया. पहली पारी में उन्होंने 9.3 ओवर में 22 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाए. हालांकि, दूसरी पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने 3 ओवर सिर्फ 7 रन देकर काफी किफायती गेंदबाजी की.