Asia Cup 2025 से पहले श्रीलंका ने दिखाया खतरनाक फॉर्म, सीरीज जीत खत्म किया 6 साल का इंतजार
SL vs ZIM: श्रीलंका की टीम ने एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में हरा अपनी फॉर्म का प्रदर्शन कर दिया है. टीम ने 2 मैचों की सीरीज के दोनों मैचों पर कब्जा किया और सीरीज अपने नाम की. इसी के साथ श्रीलंका की टीम ने 6 साल के बाद....

SL vs ZIM: श्रीलंका की टीम एशिया कप 2025 से पहले जिम्बाब्वे के दौरे पर है. इस दौरे पर 2 मैचों की वनडे सीरीज में टीम ने जीत हासिल कर ली है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की है. टीम के लिए पथुम निसांका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई. उन्होंने इस मैच में 136 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की पारी खेली. 2 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर श्रीलंकाई टीम ने 6 साल का लंबे इंतजार को भी खत्म किया है.
6 साल बाद घर के बाहर जीती वनडे सीरीज
श्रीलंका की टीम ने 6 साल के लंबे इंतजार के बाद घर के बाहर कोई वनडे सीरीज जीती है. साल 2019 में आखिरी बार श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के दौरे पर वनडे सीरीज जीती थी. इसके बाद से टीम ने भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश जैसे देशों का दौरा किया लेकिन कभी भी सीरीज जीत का स्वाद नहीं मिल पाया. एशिया कप से पहले टीम के लिए ये सीरीज जीत खिलाड़ियों को बूस्ट करने का काम करेगी.
Pathum Nissanka in International Cricket:
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) August 31, 2025
14 fifties in T20Is.
17 fifties & 7 hundreds in ODIs.
7 fifties & 4 hundred in Tests.
One of the best all-format batter for Sri Lanka and in current cricket, The Sri Lankan run machine! 🇱🇰✨🔥#PathumNissanka #ZIMvSL #SLvZIM #SLvsZIM pic.twitter.com/XFam6Fsami
पथुम निसांका ने दिखाया कमाल का फॉर्म
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले वनडे में 76 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने 136 रन ठोक दिए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया. निसांका के लिए ये उनके वनडे करियर का 7वां शतक था. इस दौरे पर ही टीम को अभी टी20 सीरीज भी खेलनी है तो ऐसे में एशिया कप को ध्यान में रखते हुए उसमें भी हर किसी की नजरें इनके ऊपर जरूर रहेंगी.
कैसा रहा मैच का हाल?
दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 277 रनों बनाए. टीम के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 55 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद ज्यादातर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. सिकंदर रजा और बेन करन को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 3 गेंद रहते 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया और सीरीज में जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप कर दिया.