SLW vs INDW: भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को सिर्फ 147 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. बारिश के कारण मुकाबला 39-39 ओवर का ही हुआ था. टीम इंडिया ने मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया.
Starting on the right note ✅#TeamIndia win their first game in the #WomensTriNationSeries2025 match by 9 wickets 🙌
Updates ▶️ https://t.co/cf4bWgzdM0#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/eHXEj3g2AC---Advertisement---— BCCI Women (@BCCIWomen) April 27, 2025
श्रीलंका ने दिया था 148 रनों का लक्ष्य
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए हसीनी परेरा ने 30 रन बनाए. वहीं कप्तान चमारी अटापट्टू सिर्फ 7 रन ही बना सकी. श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी. जिसके कारण ही उनकी पारी 38.1 ओवर में ही 147 रनों पर ही सिमट गई. टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा और नल्लापुरेड्डी चरणी ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं स्नेह राणा ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका की किसी भी बल्लेबाज को मैदान पर टिकने ही नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Jasprit Bumrah ने रच डाला इतिहास, टूट गया मलिंगा का सालों पुराने रिकॉर्ड
9 विकेट से जीती भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 43 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 6 चौके शामिल थे. मंधाना की साथी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने नाबाद 50 रन बनाए. रावल की पारी में 7 चौके शामिल थे. नंबर 3 पर बल्लेबाजी उतरी हरलीन देओल ने नाबाद 48 रन बनाए. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 29.4 ओवर में ही 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया. टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला 29 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें: Video: ‘वो बहुत कंजूस, वादा करके भी बैट नहीं देता’, किसने तोड़ा फजलहक फारूकी का दिल?