IPL 2025: काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन बेहद ही खराब रहा है. सीजन अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चला है लेकिन फ्रेंचाइजी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. टीम के स्टार ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एडम जंपा को इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह टीम ने 30 लाख रुपये में दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को शामिल किया था लेकिन अब वो भी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. टीम के लिए वो एक भी मैच खेले बिना ही बाहर हो गए.
Adam Zampa got ruled out of IPL 2025.
14th April – SRH signed Smaran Ravichandran as Zampa's replacement.
5th May – SRH signed Harsh Dubey as Smaran's replacement.---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 5, 2025
घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन से मिली थी जगह
कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले 22 साल के युवा स्मरण रविचंद्रन को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला था लेकिन वो इस बार आईपीएल में बदनसीब खिलाड़ी साबित हुए हैं. आईपीएल में पहली बार मौका मिलने के बाद भी अगर कोई खिलाड़ी बिना मैच खेले ही बाहर हो जाता है तो उसे बदनसीब कहना गलत नहीं होगा. इंजरी के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा है और उनकी जगह अब टीम में हर्ष दुबे को शामिल किया गया है.
Harsh Dubey comes in as a Replacement of Injured Smaran Ravichandran. pic.twitter.com/FT5kzQayoR
---Advertisement---— ORANGE ARMY (@SUNRISERSU) May 5, 2025
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 7 मैच खेले है जिसकी 10 पारियों में 64.50 की शानदार औसत से वो 516 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शानदार शतक भी जड़े. इसके अलावा लिस्ट ए और घरेलू टी20 में भी उन्होंने धमाका किया था. 6 टी 20 मैचों में उनके नाम 34 की औसत से 170 रन दर्ज हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 170 का रहा है.
प्लेऑफ की रेस से बाहर सनराइजर्स?
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन 10 मैच खेल चुकी है जिसमे से टीम ने केवल 3 मैच ही जीते हैं. 7 मैचों में हार के बाद फ्रेंचाइजी प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. पैट कमिंस की कप्तानी में पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए टीम इस सीजन खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन फैंस की सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. फिलहाल टीम पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़िए- बीसीसीआई के सख्त एक्शन के बाद भी नहीं सुधरे दिग्वेश राठी, ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के चलते फिर लगेगा फाइन?