---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: 500 रन बनाकर SRH में आया था, एक भी मैच खेले बिना हो गया बाहर, आखिर कौन है ये ‘अनजान’ खिलाड़ी? 

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से स्मरण रविचंद्रन एक भी मैच खेले बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इंजरी के चलते उनको मजबूरन बाहर होना पड़ा जिसके बाद टीम ने हर्ष दुबे को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन बेहद ही खराब रहा है. सीजन अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चला है लेकिन फ्रेंचाइजी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. टीम के स्टार ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एडम जंपा को इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह टीम ने 30 लाख रुपये में दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को शामिल किया था लेकिन अब वो भी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. टीम के लिए वो एक भी मैच खेले बिना ही बाहर हो गए.

घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन से मिली थी जगह

कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले 22 साल के युवा स्मरण रविचंद्रन को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला था लेकिन वो इस बार आईपीएल में बदनसीब खिलाड़ी साबित हुए हैं. आईपीएल में पहली बार मौका मिलने के बाद भी अगर कोई खिलाड़ी बिना मैच खेले ही बाहर हो जाता है तो उसे बदनसीब कहना गलत नहीं होगा. इंजरी के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा है और उनकी जगह अब टीम में हर्ष दुबे को शामिल किया गया है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 7 मैच खेले है जिसकी 10 पारियों में 64.50 की शानदार औसत से वो 516 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शानदार शतक भी जड़े. इसके अलावा लिस्ट ए और घरेलू टी20 में भी उन्होंने धमाका किया था. 6 टी 20 मैचों में उनके नाम 34 की औसत से 170 रन दर्ज हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 170 का रहा है. 

प्लेऑफ की रेस से बाहर सनराइजर्स?

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन 10 मैच खेल चुकी है जिसमे से टीम ने केवल 3 मैच ही जीते हैं. 7 मैचों में हार के बाद फ्रेंचाइजी प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. पैट कमिंस की कप्तानी में पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए टीम इस सीजन खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन फैंस की सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. फिलहाल टीम पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे पायदान पर है.

ये भी पढ़िए- बीसीसीआई के सख्त एक्शन के बाद भी नहीं सुधरे दिग्वेश राठी, ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के चलते फिर लगेगा फाइन?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

RCB
क्रिकेट

IPL 2025: प्लेऑफ की जंग के बीच RCB के लिए आई बुरी खबर, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को RCB को बड़ा झटका देते हुए उसकी एक याचिका खारिज कर दी है, जिसमें ट्रेविस हेड को लेकर बने उबर मोटो के विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की गई थी.

View All Shorts