SMAT 2025: भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की धूम देखने को मिल रही है. कई युवा भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान खींचने का काम कर रहे हैं. पंजाब और पुडुचेरी के बीच खेले गए मैच में अभिषेक शर्मा ने पहले बल्ले से आतिशी पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब की टीम ने 54 रनों से जीत हासिल की.
इसके अलावा गोवा और बिहार के बीच भी एक मुकाबला खेला गया. इस मैच में हर किसी की नजरें अर्जुन तेंदुलकर और वैभव सूर्यवंशी के ऊपर बनी हुई थीं. वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर से अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने 25 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेली. दूसरी तरफ अर्जुन बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 विकेट जरूर चटकाए लेकिन इसके लिए उनको 32 रन खर्चने पड़े. हालांकि, गोवा ने इस मैच में बिहार को 5 विकेट से हरा दिया.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…