---Advertisement---

 
क्रिकेट

SMAT 2025: ईशान किशन के तूफान में उड़ी हरियाणा, झारखंड पहली बार बनी चैंपियन

SMAT 2025 Final: ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2025 के फाइनल में हरियाणा को 69 रनों से मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए झारखंड ने जीत के लिए 263 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में हरियाणा की टीम 193 रनों पर ही सिमट गई.

SMAT 2025 Final
SMAT 2025 Final

SMAT 2025 Final, Jharkhand beat Haryana: ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. पुणे के MCA स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 69 रनों से मात दी और पहली बार SMAT की ट्रॉफी अपने नाम की. इस मुकाबले में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ईशान की 101 रनों की शानदार शतकीय पारी के दम पर 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में उतरी हरियाणा की टीम शुरू से ही दवाब में दिखी और 18.3 ओवर में 194 रनों पर ढेर हो गई.

ईशान ने खेली शानदार शतकीय पारी

SMAT 2025 के फाइनल में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं और ओपनर विराट सिंह पहले ही ओवर में सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, कप्तान ईशान किशन ने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर पारी को संभाले रखा और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की. हरियाणा के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ईशान ने सिर्फ 45 गेंदों पर शतक ठोक दिया.

---Advertisement---

इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 10 छक्के भी जड़े. ईशान 49 गेंदों पर 101 रन बनाकर 15वें ओवर में सुमित कुमार की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, कुशाग्र ने सिर्फ 38 गेंदों पर 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके अलावा, अंकुल रॉय ने 20 गेंदों पर 30 रन और रॉबिन मिंज सिर्फ 14 गेंदों पर 31 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. इन शानदार पारियों की बदौलत ने झारखंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

हरियाणा की फ्लॉप बल्लेबाजी

263 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की शुरुआत बेहद ही खराब रही और शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. टीम ने पहली ही ओवर में महज एक रन पर दो विकेट गंवा दिए. हरियाणा की टीम 36 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो चुकी थी, तब विकेटकीपर बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने निशांत सिंधु के साथ मिलकर थोड़ी देर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन निशांत के आउट होते ही विकेटों का पतन शुरू हो गया.

हरियाणा के लिए यशवर्धन ने 22 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली, जबकि सांत जाखर ने 38 रन और निशांत ने 31 रन बनाए. इनके अलावा, हरियाणा का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम 18.3 ओवर में 193 पर ऑलआउट हो गई. वहीं, झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा और बाल कृष्णा दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि विकाश सिंह और अनुकूल रॉल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इस तरह झारखंड की टीम पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें- SMAT 2025 के फाइनल में ईशान किशन ने मचाई तबाही, सिर्फ इतने गेंदों पर तूफानी शतक ठोक रच डाला इतिहास


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.