SMAT 2025 Final में आमने-सामने होंगी ये 2 टीमें, जानें कब और कहा देख पाएंगे फ्री स्ट्रीमिंग
SMAT 2025 Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. फाइनल का मैच 18 दिसंबर को पुणे में खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट को इस बार नया चैंपियन मिलने वाला है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी टीमों के बीच फाइनल में भिड़ंत होने वाली है और दर्शक इस मैच को लाइव कहां देख पाएंगे.
SMAT 2025 Final: भारत में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले हो चुके हैं और अब बस एक आखिरी मुकाबला खेला जाना है. इस बार टूर्नामेंट के फाइनल में ऐसी 2 टीमें पहुंची हैं जो कि आज तक टूर्नामेंट के इतिहास में कभी खिताब नहीं जीत पाई है. जानकारी के लिए बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नॉकआउट या सेमीफाइनल के मैच नहीं होते हैं. ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में खेलती है. इस बार का फाइनल मैच झारखंड और हरियाणा के बीच खेला जाएगा. फाइनल मैच पुणे के मैदान पर 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
सैयद मुश्ताक में इस बार मिलेगा नया चैंपियन
इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल में राजस्थान और झारखंड के बीच खेला जाएगा. झारखंड की कप्तानी ईशान किशन के हाथों में है तो वहीं हरियाणा की कमान अंकित कुमार संभाल रहे हैं. दोनों ही टीमों ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक की राह तैयार की है. ईशान किशन ने 9 मैचों में 416 रन बनाए हैं तो वहीं हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने 10 मैचों में 448 रन बनाए हैं.
𝐌𝐚𝐢𝐝𝐞𝐧 𝐭𝐢𝐭𝐥𝐞 𝐢𝐧 𝐬𝐢𝐠𝐡𝐭𝐬 👀
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
The stakes couldn’t have been higher 🔥
Haryana 🆚 Jharkhand
It's time for action 💥#SMAT | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BbGhAFKv9k
कहां देख पाएंगे SMAT की लाइव स्ट्रीमिंग?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है. ऐसे में फाइनल का टेलीकास्ट भी स्टार स्पोर्ट्स पर ही होगा. अगर आप फोन, टैबलेट या लैपटॉप पर इसका लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा. मैच की शुरुआत शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगी.
यहां देखें दोनों टीमों के फुल स्क्वाड
झारखंड: ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्णा, विकास सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर, अमित कुमार, उत्कर्ष सिंह
हरियाणा: अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधु, आशीष सिवाच, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), सामंत जाखड़, पार्थ वत्स, सुमित कुमार, अंशुल कंबोज, अमित राणा, ईशांत भारद्वाज, विवेक नरेश कुमार, अनुज ठकराल, अर्पित राणा, भुवन रोहिल्ला, मयंक शांडिल्य, युवराज योगेंदर सिंह, युजवेंद्र चहल.