SMAT 2025: सरफराज खान की फिफ्टी गई बेकार, संजू सैमसन की टीम ने मुंबई को थमाई सीजन की पहली हार
SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई की टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है. केरल ने मुंबई को 15 रनों से करारी शिक्स्त दी है. इस मैच में सरफराज खान का बल्ला एक बार फिर से चला लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. केरल के लिए कप्तान संजू ने बेहतरीन 46 रनों की पारी खेली. पढ़िए पूरी खबर
SMAT 2025: घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई की टीम को पहली हार मिली है. संजू सैमसन की अगुवाई में केरल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सितारों से सजी मुंबई को 15 रनों से पटखनी दी है. मुंबई के लिए सरफराज खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में अर्धशतक जड़ा लेकिन केरल के कप्तान संजू सैमसन की 46 रनों की पारी भारी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल की टीम ने 20 ओवरों में बोर्ड पर 176 रनों का स्कोर लगाया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 163 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.
Another day, another Sanju special! 46 off 28 😮💨#SanjuSamson #SMAT2025 pic.twitter.com/0RfhZwPQO7
---Advertisement---— Team Samson (@teamsamsonX) December 4, 2025
लगातार गरज रहा सरफराज का बल्ला
आईपीएल 2026 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले सरफराज खान का बल्ला टी20 फॉर्मेट में जबरदस्त तरीके से गरज रहा है. उन्होंने असम के खिलाफ मैच में अपने टी20 करियर का पहला तूफानी शतक जड़ा था और अगले ही मैच में केरल के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने इस पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. मुंबई के लिए अनुभवी बल्लेबाजी अजिंक्य रहाणे ने भी मैच में 18 गेंदों में 32 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.
मुंबई को मिली सीजन की पहली हार
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई के लिए ये पहली हार रही. इससे पहले टीम ने खेले चार मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थी. शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की टीम इस हार के बाद भी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. दूसरी तरफ केरल को इस जीत से काफी फायदा हुआ है और वो दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.
केरल के लिए इस मैच में कप्तान संजू सैमसन ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 28 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टीम के लिए विष्णु विनोद ने ने नाबाद 43 रनों की शानदार पारी खेली और अंत में शराफुद्दीन ने ने महज 15 गेंदों में 35 रनों की आतिशी पारी खेल टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया, जिसके दम पर ही टीम बाद में जीत हासिल कर पाई.