---Advertisement---

 
क्रिकेट

28 रन बनाते ही इतिहास रच देंगी स्मृति मंधाना, ऐसा करने वाली बनेंगी भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर

Smriti Mandhana Milestone: टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के पास तीसरे टी20 मैच में इतिहास रचने का मौका होगा. वो इस मैच में अगर 28 रन और बना पाती हैं तो बड़ा कारनामा कर देंगी और ऐसा करने वाली वो भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन जाएंगी. मंधाना से पहले केवल एक भारतीय खिलाड़ी ये कमाल कर पाईं हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि क्या है ये रिकॉर्ड...

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana Milestone: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले 2 मैचों में जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है और तीसरे मैच में भी नजरें जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी. इस मैच में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पास भी एक कीर्तिमान हासिल करने का मौका होगा. इस मैच में अगर वो 28 रन बना लेती हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रनों के आंकड़े को पार कर लेंगी. इसी के साथ वो ऐसा करने वाली भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन जाएगी. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा

भारत के लिए महिला क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा केवल एक खिलाड़ी ही पार कर पाई हैं और उनका नाम है मिताली राज. मिताली राज ने महिला टीम इंडिया को एक अलग मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने भारत के लिए खेले 333 इंटरनेशनल मुकाबलों में 10,868 रन बनाए हैं. 

---Advertisement---

स्मृति मंधाना के इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए सात टेस्ट, 117 वनडे और 155 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9,972 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 629 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में उन्होंने 48.38 की औसत से 5322 रन अपने नाम किए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने हाल ही में 4 हजार रनों के आंकड़े को पार किया है. अब श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उनके पास 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने का सुनहरा मौका होगा. 

---Advertisement---

सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया 

5 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने पूरा दमखम दिखाया है. अभी तक खेले गए दोनों ही मैचों में टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की है. पहले 2 मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले गए हैं और तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और निगाहें अगले साल होने वाली टी20 विश्व कप पर होंगी.

ये भी पढ़िए- Ashes 2025-26: बॉक्सिंग डे टेस्ट में हैरी ब्रूक ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.