पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी हुई कैंसिल, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिकेटर ने दी जानकारी
Smriti Mandhana Wedding called off: टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की शादी कैंसल हो चुकी है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए प्राइवेसी की मांग भी की है. पढ़िए पूरी खबर
Smriti Mandhana Wedding called Off:: महिला टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने शादी पोस्टपोन होने के बाद अपना पहला स्टेटमेंट जारी कर दिया है. इसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि इस शादी को रद्द हो चुकी है. 23 नवंबर को पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन अचानक पिता की तबीयत खराब होने के चलते उनको शादी पोस्टपोन करनी पड़ी. सोशल मीडिया पर पलाश के ऊपर कई तरह के आरोप भी लगाए गए लेकिन इनको लेकर मंधाना फैमिली की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया. अब स्मृति मंधाना ने इस पूरे मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है शादी कैंसिल होने की बात कही है.
🚨 A STATEMENT BY SMRITI MANDHANA 🚨 pic.twitter.com/HAoHLlSIHt
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2025
स्मृति मंधाना ने शादी पोस्टपोन होने को लेकर क्या कहा?
स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपना पहला स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने हर किसी से अनुरोध किया है कि दोनों परिवारों को कुछ समय दिया जाए और उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए. उन्होंने लिखा, “बीते कुछ हफ्तों में मेरी जिंदगी को लेकर कई सारी बातें हुई हैं. ऐसे में इसको लेकर मेरे लिए अब बोलना जरूरी हो गया है. मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं लेकिन इस बात को क्लेरीफाई करना बहुत जरूरी है कि हमारी शादी कैंसिल हो गई है. मैं इस पूरे मामले को यहीं पर खत्म करती हूं और आप सभी भी ऐसा ही करें. मेरा आप सभी से अनुरोध है कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का ख्याल रखें और हमें इन सभी चीजों से आगे बढ़ने के लिए हमारा स्पेस दें.”
‘भारत के लिए ट्रॉफी जीतने पर होगा फोकस’
स्मृति मंधाना की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में उन्होंने ये भी बताया कि आगे उनका फोकस किस चीज पर रहेगा. उन्होंने भारत के लिए खेलने को लेकर लिखा, “मेरा मानना है कि हर कोई यहां किसी कारण से है और मेरे लिए ये कारण हमेशा से देश को बड़े स्तर पर नेतृत्व करने का है. मैं उम्मीद करती हूं मैं खेलूंगी और भारत के लिए जब तक हो सकेगा ट्रॉफी जीतूंगी. मेरा फोकस पूरी तरह से इसके ऊपर ही रहेगा.”