Smriti Mandhana Birthday: ‘प्यार किया तो डरना क्या’ वो शख्स जिसके प्यार में क्लीन बोल्ड हुईं स्मृति मंधाना, सबके सामने कहा था ‘I Love You’
Smriti Mandhana Birthday: भारतीय महिला क्रिकेट की सुपरस्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना आज आपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. स्मृति कई सालों से बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ रिलेशनशिप में हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में.

Smriti Mandhana Birthday Special: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. 18 जुलाई 1996 को महाराष्ट्र में जन्मीं स्मृति आज भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे चमकती सितारों में से एक हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसका सपना लाखों लड़कियां देखती हैं.
स्मृति ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से न सिर्फ भारतीय क्रिकेट, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है. जितना शानदार उनका क्रिकेट करियर रहा है, उतना ही दिलचस्प उनकी लव स्टोरी रही है. उनके बॉयफ्रेंड ने सबके सामने प्यार का इजहार किया था और वे कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. स्मृति के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में.
फिल्मी है स्मृति मंधाना की लव स्टोरी
भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना कई सालों से बॉलीवुड सिंगर पलाश मुच्छल के साथ रिलेशनशिप में हैं. पलाश मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं. स्मृति और पलाश को कई बार एकसाथ देखा गया है और दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर चुके हैं. दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
दोनों के बीच प्यार की खबरें तब सुर्खियों में आई थी जब पलाश स्मृति को उनके 27वें जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए ढाका भी चले गए थे. तब स्मृति बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेल रही थी. इसके बाद पलाश ने एक लाइव कॉन्सर्ट में सबके सामने स्मृति को अपने प्यार का इजहार किया था. पलाश ने स्मृति के प्रपोजल के रिप्लाई में ‘आई लव यू टू स्मृति’ कहा था. तब से दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हो गया है.
Star. Icon. The face of the new era ✨
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 18, 2025
263 internationals, 9112 runs, 14 centuries – the first Indian woman to score a century in all three formats 👏
Happy 29th birthday to the prolific Smriti Mandhana 🇮🇳 pic.twitter.com/02yAt9TwaO
स्मृति ने भी लुटाया था प्यार
वहीं, स्मृति मंधाना ने भी पलाश मुच्छाल के जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए खूब प्यार लुटाया था. स्मृति ने इंस्टाग्राम पर पलाश को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. स्मृति ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे माई बॉय, आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें. हमेशा साथ रहने के लिए थैंक्यू.”
वहीं, पलाश ने केक काटते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो मंधाना को केक खिलाते दिख रहे थे. इसके अलावा, पलाश कई बार मंधाना के मैचों के दौरान स्टेडियम से उनका सपोर्ट करते दिखते हैं. अब वो वनडे सीरीज से स्मृति पहले लंदन पहुंच गए हैं. वो कहते है न जब ‘प्यार किया तो डरान क्या’, पलाश और स्मृति ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है.

कौन हैं पलाश मुच्छल?
29 साल के पलाश मुच्छल एक म्यूजिक कंपोजर और फिल्म डायरेक्टर हैं. वह बॉलीवुड में कई गाने कंपोज कर चुके हैं. पलाश ने कम उम्र में ही अपना करियर शुरू कर दिया था. मूलरूप से इंदौर के रहने वाले पलाश इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के लिए 2006 में मुंबई चले गए. पलक ने सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारों के फिल्मों में गाने गाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया है.
स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर
स्मृति मंधाना के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो, उन्होंने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट, 103 वनडे और 153 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने बल्ले से टेस्ट की 12 पारियों में 57.18 की औसत से 629 रन, जबकि वनडे में 46.40 की औसत से 4501 और टी20 की 147 पारियों में 29.93 की औसत से 3982 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 2 शतक और वनडे में 11 शतक दर्ज हैं. वहीं, उन्होंने टी20I में भी एक शतक लगाया है और वे तीन फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर हैं.
2⃣6⃣3⃣ intl. matches
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 18, 2025
9⃣1⃣1⃣2⃣ intl. runs
1⃣4⃣ intl. centuries
Most hundreds by an Indian in Women's ODIs 🫡
Here's wishing #TeamIndia vice-captain and one of the finest modern day batters – Smriti Mandhana, a very Happy Birthday 🎂👏@mandhana_smriti pic.twitter.com/OZqYCFzCmK