दुखों के पहाड़ के बीच स्मृति मंधाना को मिली राहत की खबर, अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पिता
Smriti Mandhana: टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत अचानक खराब होने के चलते खुशियों में तनाव का माहौल बन गया था. इसके बाद पलाश की तबीयत भी खराब हो गई. इसी बीच मंधाना की फैमिली के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. क्या है ये राहत भरी न्यूज आइए आपको भी बताते हैं.
Smriti Mandhana Father discharged: महिला टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना अपनी शादी को लेकर बीते हफ्ते से सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. शादी वाले दिन ही उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हुई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पिता की तबीयत खराब होने के चलते शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. इसके बाद पलाश मुच्छल की तबीयत भी खराब हो गई थी और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. स्मृति के ऊपर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था लेकिन अब उनके लिए राहत की खबर सामने आ रही है.
Is this a confirmed news guys??
I don't think anyone is confirming the news yet, Smriti herself is busy with her personal life
Smriti Mandhana’s father Shrinivas Mandhana discharged from hospital; wedding with Palaash Muchhal remains postponed- https://t.co/wcGIXgwJC7 https://t.co/OnVLPptWRw---Advertisement---— Himanshu Bhandari (@Bhandari_112) November 26, 2025
मंधाना परिवार के लिए आई अच्छी खबर
शादी को लेकर मचे बवाल के बीच मंधाना फैमिली के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की सेहत अब ठीक हो चुकी है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. रविवार को चेस्ट पेन के चलते उनको सांगली में अस्पताल में भर्ती किया गया था. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार हॉस्पिटल अथॉरिटी ने कंफर्म किया है कि स्मृति के पिता पूरी तरह से स्टेबल हैं और अब खतरे से बाहर हैं. परिवार की तरफ से अभी तक शादी को लेकर कोई भी बात नहीं की गई है.
वायरल चैट ने मचाई सनसनी
स्मृति मंधाना की शादी पलाश मुच्छल के साथ होने जा रही थी. शादी के पहले होने वाले फंक्शन हल्दी, मेहंदी और डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे थे. इसी बीच पलाश के कुछ चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए. हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इसको लेकर कुछ कहा नहीं गया है. पलाश की बहन पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर स्टोरी साझा की थी, जिसमें उन्होंने इस मामले को सेंसिटिव बताया था और दोनों परिवारों के लिए प्राइवेसी की मांग की थी.