---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND W vs SL W: तिरुवनंतपुरम में स्मृति मंधाना बनाएंगी नया कीर्तिमान! सिर्फ 27 रन बनाते ही बनेंगी ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय

IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकती हैं. मंधाना इस मैच में सिर्फ 27 बनाते ही एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर सकती है.

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

IND W vs SL W 4th T20, Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय घर पर श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. शुरुआती तीन मैचों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी हैं और अब चौथे मैच में भी विजय रथ को जारी रखना चाहेगी. सीरीज का चौथा मैच 28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मैच में टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. स्मृति इस मैच में सिर्फ 27 रन बनाते ही एक नया कीर्तिमान हासिल कर सकती है.

---Advertisement---

स्मृति मंधाना बनाएंगी नया कीर्तिमान!

स्मृति मंधाना अगर श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 में सिर्फ 27 रन बना लेती हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लेंगी. मंधाना ने अब तक सभी फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उनके नाम वनडे में 5322 रन, टी20I में 4022 रन और टेस्ट में 629 रन दर्ज हैं. कुल मिलाकर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 9,973 रन बनाए हैं.

अगर वह 10,000 का आंकड़ा पार कर लेंगी तो महिला क्रिकेट में ये कारनामा करने वाली सिर्फ चौथी महिला और दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी. इससे पहले मिताली राज, सूजी बेट्स और चार्लोट एडवर्ड्स ये कमाल कर चुकी हैं. भारत के लिए 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने का कारनामा केवल मिताली राज ने किया है, जिनके नाम पर सभी फॉर्मेट के 333 इंटरनेशनल मैच में 10,868 रन दर्ज हैं.

---Advertisement---

टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे ज्यादा रन

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मंधाना अभी दूसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 4022 रन हैं. उनसे आगे सिर्फ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं, जिन्होंने 4,716 रन बनाए हैं. मंधाना टी20 में सिर्फ दूसरी ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 4,000 रन का आंकड़ा पार किया. वहीं, तीसरे नंबर पर टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जिनके नाम 3,700 रन दर्ज हैं.

फॉर्म में लौटना चाहेंगी मंधाना

स्मृति मंधाना अपनी शादी टूटने के बाद इस सीरीज के जरिए पहली बार क्रिकेट मैदान पर लौटी हैं. हालांकि, श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ शुरुआती तीन मैचों में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया है. इन तीन मुकाबलों में वह कुल सिर्फ 40 रन ही बना सकी हैं. पहले मैच में उन्होंने 25 रन बनाए, दूसरे में 14 रन आए, जबकि तीसरे टी20 में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं. ऐसे में अब बचे हुए दो मैचों में मंधाना जोरदार वापसी कर फॉर्म में लौटना चाहेंगी.

ये भी पढ़ें- BCCI इस दिन करेगा नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान! शुभमन गिल को प्रमोशन, रोहित-कोहली होंगे डिमोट?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.