ICC Rankings: 6 साल बाद ये भारतीय खिलाड़ी बनी नंबर 1, टीम इंडिया से टॉप 10 में कोई और बल्लेबाज नहीं
Latest ICC Rankings: टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने ताजा आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर जगह बनाई है. लॉरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ वो वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 बन गई हैं और 6 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने ये मुकाम दोबारा हासिल किया है.

ICC Rankings: भारतीय क्रिकेट में जब भी रैंकिंग की बात आती है तो हम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की बात करने लग जाते हैं. इस बार पुरुष टीम नहीं बल्कि महिला टीम की खिलाड़ी ने कमाल किया है. आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने धमाल मचा दिया है. साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ते हुए वो अब मंधाना वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर 1 बल्लेबाज बन चुकी है.
6 साल बाद दोबारा बनी नंबर 1
बीते काफी लंबे समय से स्मृति मंधाना बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार टॉप 10 में बनी हुई हैं. आखिरी बार मंधाना साल 2019 में नंबर 1 की पोजीशन पर पहुंची थीं और अब 6 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. उनके अलावा कोई और भारतीय महिला टॉप 10 में भी शामिल नहीं है.
🚨 SMRITI MANDHANA BECOMES THE NUMBER 1 RANKED BATTER IN WOMEN'S ODI RANKING 🚨 pic.twitter.com/989yhtyuQ0
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2025
शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम
स्मृति मंधाना शानदार लय में नजर आ रही हैं. उन्होंने हाल ही में हुई श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में उन्होंने शतक जड़ा था. तो वहीं दूसरी तरफ लॉरा वोल्वार्ड्ट वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा. वोल्वार्ड्ट ने 19 रेटिंग प्वाइंट्स गंवाए हैं और अब 727 रेटिंग के साथ मंधाना टॉप पर हैं.
SMRITI MANDHANA IN ICC WOMEN'S BATTING RANKINGS:
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 17, 2025
In ODIs – No.1.
In T20I – No.4.
– Mandhana, The Queen of Cricket. 🫅🌟 pic.twitter.com/XUJM77eL8o
स्मृति मंधाना का वनडे करियर
स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था. अब तक वो 102 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं और उन्होंने 46.59 की शानदार औसत से 4473 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 11 शतक और 31 अर्धशतक जड़ चुकी हैं. इसके अलावा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा है.
ये भी पढ़िए- विराट का जुनून, रोहित की स्थिरता और खुद का अंदाज़, कप्तान शुभमन का ‘सीक्रेट’ आउट!