स्मृति मंधाना ने तोड़ा 28 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी
Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में मंधाना ने 23 रन की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

Smriti Mandhana Record: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ओपनर मंधाना ने 23 रन की छोटी पारी खेली, लेकिन इसी के साथ उन्होंने 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज बन गईं हैं.
स्मृति मंधाना ने तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड
भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना अब महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. इस मामले में मंधाना ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्लार्क ने साल 1997 में वनडे में कुल 970 रन बनाए थे. हालांकि, अब मंधाना ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. स्मृति को क्लार्क को पछाड़ने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 12 रन की जरूरत थी और उन्होंने छक्का लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
स्मृति साल 2025 में वनडे फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और अब तक अपने बल्ले से कुल 982 रन बना चुकी हैं. जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अब अगर मंधाना अगले मैच में 18 रन बना लेती हैं, तो वह महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली और इकलौती खिलाड़ी बन जाएंगी.
वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं महिला खिलाड़ी
- 972* – स्मृति मंधाना (IND-W, 2025)
- 970 – बेलिंडा क्लार्क (AUS-W, 1997)
- 882 – लौरा वोल्वार्ड्ट (SA-W, 2022)
- 880 – डेबी हॉकले (NZ-W, 1997)
- 853 – एमी सैटरथवेट (NZ-W, 2016)
वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना का प्रदर्शन
स्मृति मंधाना ने इस साल काफी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन महिला वनडे वर्ल्ड कप में उनका बल्ला नहीं चला पाया है. मंधाना ने वर्ल्ड कप में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में वह फ्लॉप रही हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं थी और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं.
इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में 23 रन बनाए थे. वहीं, अब तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मृति ने 32 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.