---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: महाकाल के दर्शन से टीम इंडिया ने की नए साल की शुरुआत, भक्ति में लीन दिखीं मंधाना और शेफाली समेत कई स्टार्स

Indian Women's Cricket Team: नए साल के मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई स्टार खिलाड़ी उज्जैन पहुंचीं और महाकाल के दर्शन किए. टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा और रेणुका ठाकुर महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए नजर आईं.

Smriti Mandhana-Shafali Verma
Smriti Mandhana-Shafali Verma

Indian Women’s Cricket Team Visit Mahakal Temple: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक अंदाज में की. श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम करने के बाद स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा समेत टीम इंडिया कई स्टार खिलाड़ी महाकाल के दर्शन लिए उज्जैन पहुंची. इस दौरान सभी खिलाड़ी बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

महाकाल के दर पर पहुंची टीम इंडिया

नए साल के पहले दिन टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, की कई स्टार खिलाड़ियों के साथ शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और स्नेह राणा उज्जैन पहुंचीं और महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. सभी खिलाड़ियों ने भस्म आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान सभी खिलाड़ी बाबा महाकाल की भक्ति में डूबी नजर आईं.

---Advertisement---

बता दें कि, 30 दिसंबर को खेले गए श्रीलंका सीरीज के आखिरी टी20 मैच में स्मृति मंधाना मैदान पर नजर नहीं आई थीं. हालांकि, वह बाकी खिलाड़ियों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचीं.

2025 में भारतीय महिला टीम ने रचा नया इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 काफी शानदार और यादगार रहा. पूरे साल टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और इतिहास रचा. 52 साल के महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीतकर एक नया अध्याय जोड़ दिया. 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.

वहीं, स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं. उन्होंने 2025 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 1703 रन बनाए. इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने 10,000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा भी छू लिया.

ये भी पढ़ें- साल 2026 में संन्यास ले सकते ये 6 क्रिकेटर, लिस्ट में शामिल 4 तो बन चुके हैं वर्ल्ड चैंपियन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.