Anaya Bangar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा आईपीएल कमेंटेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने हाल ही में अपनी ट्रांसजेंडर पहचान को सार्वजनिक किया है. अनाया बांगर की पहचान पहले एक लड़के (आर्यन बांगर) के रूप में थी, लेकिन उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवा कर लड़की बन गईं. लंदन में हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) के बाद उन्होंने अपना जेंडर बदलवाया और अब भारत लौटकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
अनाया बांगर ने ‘लल्लन टॉप’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि क्रिकेट के दौरान उन्हें कई बार मानसिक और भावनात्मक शोषण का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि कुछ भारतीय क्रिकेटर उन्हें गंदी तस्वीरें भेजते थे और शारीरिक संबंध बनाने की बातें करते थे. एक खिलाड़ी ने तो उन्हें कार में बुलाकर संबंध बनाने तक का प्रस्ताव दे दिया था. अनाया के अनुसार, ‘कुछ क्रिकेटर मुझे सामने से गालियां देते थे और फिर मेरी तस्वीरें मांगते थे.’
अनाया को चुभी पिता संजय बांगर की बात
अनाया ने इस इंटरव्यू में अपने पिता संजय बांगर की प्रतिक्रिया को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि जेंडर चेंज के बाद उनके पिता ने कहा कि अब उनके लिए क्रिकेट में कोई जगह नहीं बची है. यह बात अनाया को बहुत चुभी, क्योंकि वह बचपन से क्रिकेट से जुड़ी रही हैं और आईपीएल में खेल रहे कई खिलाड़ियों के साथ अंडर-14 और एज ग्रुप क्रिकेट खेल चुकी हैं.
अनाया बांगर ने क्रिकेट बोर्ड से की अपील
अनाया ने कहा कि महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए कोई स्पेस नहीं है, जबकि उनका टेस्टोस्टेरोन स्तर एक सामान्य महिला के बराबर है. उन्होंने क्रिकेट बोर्ड से अपील की है कि ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को भी महिला क्रिकेट में खेलने की अनुमति दी जाए. बचपन की यादों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वह अक्सर अपनी मां की अलमारी से कपड़े पहनती थीं और उन्हें हमेशा से लगता था कि वह लड़की हैं.
ये भी पढ़ें:- MI vs SRH: लाइव मैच में अभिषेक शर्मा का पॉकेट किया चेक, सूर्या ने क्यों डाला जेब में हाथ? जानें वजह