पापा की बॉलिंग पर बेटे ने उड़ाया गगनचुंबी छक्का, क्रिकेट के मैदान पर दिखा अनोखा नजारा, वीडियो वायरल
Mohammad Nabi-Hassan Eisakhil: शपगीजा लीग के एक अनोखे मुकाबले में मोहम्मद नबी अपने बेटे हसन इसाखिल के सामने गेंदबाजी करने उतरे. हसन ने पिता की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाकर 36 गेंदों में 52 रन बनाए. पढ़ें पूरी खबर..
Mohammad Nabi-Hassan Eisakhil: अफगानिस्तान की घरेलू टी20 लीग शपगीजा क्रिकेट लीग 2025 में मंगलवार को एक अनोखा और ऐतिहासिक लम्हा देखने को मिला, जब मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन इसाखिल पहली बार एक ही मुकाबले में आमने-सामने आए. इस मैच में हसन ने नबी की गेंद पर एक जोरदार छक्का जड़कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. यह नजारा मैच के आमो शार्क्स बनाम मिस आइनाक नाइट्स के बीच आठवें मैच के दौरान सामने आया.
40 वर्षीय नबी मिस आइनाक के लिए गेंदबाजी कर रहे थे, वहीं उनके 18 वर्षीय बेटे हसन इसाखिल आमो शार्क्स के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे. एक ओवर में हसन ने अपने पिता की गेंदबाजी पर 12 रन बटोरे, जिसमें एक छक्का भी शामिल था. इसके बाद कप्तान ने नबी को गेंदबाजी से हटा दिया.
— Xtra (@123of143) July 22, 2025
हसन की शानदार पारी
हसन इसाखिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 52 रन बनाए और 144.44 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. उनकी इस पारी ने आमो शार्क्स को मजबूत शुरुआत दी. टीम ने कुल 162 रन बनाए और 19.4 ओवर में ऑल आउट हो गई. हालांकि आखिरी ओवरों में टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. अंतिम 12 गेंदों में सिर्फ 6 रन बने और 5 विकेट गिरे.
नबी को बेटे की मेहनत पर गर्व
मैच से पहले नबी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरा सपना है कि मैं एक दिन अपने बेटे के साथ अफगानिस्तान के लिए खेलूं. वह मेहनती है और लगातार बेहतर हो रहा है. मैं उसे सलाह देता रहता हूं और प्रेरित करता हूं कि वह सिर्फ 50 या 60 रन पर नहीं रुके, बल्कि 100 रन तक जाए.’ इस मुकाबले में बेटे की बल्लेबाजी ने नबी की उम्मीदों को और मजबूती दी.
मिस आइनाक की तूफानी जीत
टारगेट का पीछा करते हुए मिस आइनाक की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की. वफुल्लाह स्टानिकजई ने मात्र 21 गेंदों में 49 रन ठोके, जबकि खालिद तनीवाल 56 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज ने 28 रन बनाए. सोहेल खान जुर्माती (2), फरमानुल्लाह (9) रन बनाए. अफसर जजई (14) और मोहम्मद नबी 6 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. टीम ने 17 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया.