VIDEO: ‘ये नया इंडिया है, जीतेगा भी दहाड़ेगा भी’, Asia Cup 2025 का प्रोमो हुआ रिलीज, हार्दिक की दहाड़ वायरल
Asia Cup 2025 Promo: एशिया कप 2025 के लिए सोनी स्पोर्ट्स की तरफ से प्रोमो रिलीज किया गया है. 45 सेकेंड के इस वीडियो ने फैंस को रोमांचित कर दिया है. अब सभी की नजर 9 सिंतबर पर टिक गई है, जब 8 टीमों के बीच एशिया में क्रिकेट का संग्राम शुरू होगा.
                                Asia Cup 2025 Promo: इस वक्त एशिया कप 2025 का माहौल गरमा गया है. 9 सितंबर 38 तारीख तक कुल 8 टीमें खिताब के लिए यूएई में दम लगाएंगी. आज यानी 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान होना है. इससे पहले एशिया कप 2025 का प्रोमो चर्चा में बना हुआ है, जिसे सोनी स्पोर्ट्स ने रिलीज किया है. इस टूर्नामेंट के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव देखे जा सकते हैं. प्रोमो में एशिया की सभी टीमों के स्टार खिलाड़ियों की झलक दिखाई गई है.
सोनी स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की दहाड़ दिखी है. वो बल्ले से ठक्का ठोकते हैं. और गेंद से रनअप लेते भी दिख रहे हैं. उनकी आंखों में एक अलग सी आग दिख रही है. उनके अलावा प्रोमों में भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव का एग्रेशन दिखाया गया है.
ASIA CUP PROMO BY SONY. pic.twitter.com/lW7f8rhWz7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2025
प्रोमो शुरू होते ही एक आवाज आती है कि संघर्ष का समय आ चुका है, क्योंकि एशिया का माहौल गरमाने वाला है. एशिया में बात जब क्रिकेट की हो तो, सिर्फ क्रिकेट नहीं, बात तिरंगे की शान की होती है, क्योंकि ये ‘ये नया इंडिया है, जीतेगा भी दहाड़ेगा भी’. इसके बाद आखिर में सभी टीमों के कप्तानों की फोटो दिखाई गई है. यह प्रोमो 45 सेकेंड का था, जिसने फैंस में भी जोश भर दिया है. अब फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कब होगा एशिया कप 2025 का फाइनल?
एशिया कप 2025 का आगाज 9 से होगा. फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में तय है. कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें दो ग्रुप में डिवाइड किया गया है. टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग और ओमान शामिल हैं. इस बार ये टूर्नामेंट 20-20 ओवरों के फॉर्मेट में होने जा रहा है, क्योंकि अगले साल टी20 विश्व कप 2026 है, जिसकी तैयारी इस टूर्नामेंट के जरिए हो सकती है.
सूर्या की कप्तानी में उतरेगा भारत
टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. आज फाइनल स्क्वाड का ऐलान भी होना है. दोपहर तक टीम इंडिया की तस्वीर साफ भी हो जाएगी. बीसीसीआई की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज के अनुसार, चयन समिति की बैठक के बाद टीम का ऐलान करेगी. चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे, जो दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: DPL 2025: न्यू दिल्ली टाइगर्स की दमदार वापसी, नॉर्थ स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से रौंदा, यशजीत ने झटके 4 विकेट
Asia Cup 2025: टीम इंडिया का ऐलान आज, गिल समेत इन 3 खिलाड़ियों पर टिकी सबकी नजरें