---Advertisement---

 
क्रिकेट

स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट में खेलेंगी आखिरी मैच

30 सितंबर से शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सोफी डिवाइन आखिरी बार कीवी टीम की कप्तानी करेंगी. इसके बाद वह सिर्फ टी20 फॉर्मेट में नजर आएंगी और न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए एक नई भूमिका निभाएंगी. उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Sophie Devine ODI Retirement

Sophie Devine Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में इन दिनों एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास की खबरें सामने आ रही हैं. स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, मुशफिकुर रहीम और एंजेलो मैथ्यूज जैसे सितारे अलग-अलग फॉर्मेट से विदाई ले चुके हैं. अब इस फेहरिस्त में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है. न्यूजीलैंड की स्टार महिला खिलाड़ी और कप्तान सोफी डिवाइन ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है.

वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने घोषणा की है कि वह 2025 आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगी. 35 वर्षीय डिवाइन न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के साथ कैजुअल प्लेइंग एग्रीमेंट के तहत जुड़ी रहेंगी और T20 फॉर्मेट में खेलती रहेंगी. उन्होंने अब तक 298 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 2020 में न्यूजीलैंड महिला टीम की नियमित कप्तान बनी थीं.

टी20 वर्ल्ड कप जीत की अगुवाई की

सोफी डिवाइन की कप्तानी में कीवी महिला टीम ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और फिर 2024 में पहली बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वह महिला क्रिकेट की सबसे सफल ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार हैं. डिवाइन के नाम 8 वनडे शतक और 1 टी20 शतक के साथ कुल 7,421 रन और 226 विकेट दर्ज हैं.

---Advertisement---

डिवाइन ने अपने फैसले पर क्या कहा?

अपने संन्यास के फैसले को लेकर डिवाइन ने कहा, ‘अब मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट से पीछे हटने का यह सही समय है. मैं भाग्यशाली हूं कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मुझे एक ऐसा रास्ता दिखाया जिससे मैं अब भी टीम के लिए योगदान दे सकती हूं. मेरी पूरी ऊर्जा अगले 6 से 9 महीनों तक टीम को सफलता दिलाने में होगी. मुझे इस युवा टीम पर गर्व है और मैं उनके साथ आखिरी टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्साहित हूं.’

न्यूजीलैंड क्रिकेट का भी आया बयान

न्यूजीलैंड क्रिकेट की महिला हाई परफॉर्मेंस प्रमुख लिज ग्रीन ने डिवाइन को समर्थन देते हुए कहा, ‘सोफी ने पिछले करीब दो दशकों से कीवी क्रिकेट की शानदार सेवा की है. हम उनके करियर को संतुलन देने के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं. यह समझौता हमें एक और युवा खिलाड़ी को पूर्ण अनुबंध देने का अवसर भी देता है, जबकि सोफी अनुभव के साथ टीम के साथ बनी रहेंगी.’

सोफी डिवाइन का शानदार वनडे करियर

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने अब तक 151 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 3990 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने 107 विकेट हासिल किए. विश्व क्रिकेट में सोफी को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक के रूप में जाना जाता है.

ये भी पढ़ें:- खत्म हो गया सरफराज खान का करियर? क्यों दिखा दिया गया टीम इंडिया से बाहर का रास्ता

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.