---Advertisement---

 
क्रिकेट

सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने हेड कोच

Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. एसए20 में उन्हें प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम का कोच नियुक्त किया गया है. अब वो नए सीजन में नई भूमिका में नजर आएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Sourav G

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें एसए20 लीग की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स का हेड कोच बनाया गया है. फ्रेंचाइजी ने रविवार (24 अगस्त) को इसका आधिकारिक ऐलान किया. यह गांगुली का किसी पेशेवर क्रिकेट टीम के साथ बतौर हेड कोच पहला कार्यकाल होगा.

टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रिंस अब कैपिटल्स कैंप में शाही रंग भरने के लिए तैयार हैं! हमें बेहद खुशी है कि सौरव गांगुली हमारे नए हेड कोच बने हैं.’

---Advertisement---

ट्रॉट की जगह लेंगे गांगुली

गांगुली की ये नियुक्ति जोनाथन ट्रॉट के इस्तीफे के एक दिन बाद हुई है. ट्रॉट ने हाल ही में कोच पद छोड़ा, जिसके बाद टीम ने उन्हें धन्यवाद देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और फिर गांगुली के नाम का ऐलान किया.

---Advertisement---

SA20 लीग का बदला शेड्यूल

इस बार एसए20 लीग का शेड्यूल थोड़ा बदला गया है. टूर्नामेंट अब 26 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा, ताकि इस टूर्नामेंट का टकराव टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ना हो.

लंबे समय से कैपिटल्स से जुड़े हैं गांगुली

गांगुली 2012 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई अहम प्रशासनिक और सलाहकार पदों पर रहे. वह 2015-2019 तक बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष रहे. साल 2019 में वो BCCI के अध्यक्ष बने. इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार रह चुके हैं. साल 2023 में वह फिर से टीम निदेशक के तौर पर कैपिटल्स से जुड़े. अक्टूबर 2024 में उन्हें JSW स्पोर्ट्स का क्रिकेट हेड बनाया गया और महिला टीम व प्रिटोरिया कैपिटल्स की जिम्मेदारी सौंपी गई.

गांगुली की कोचिंग में चैंपियन बनने की होगी कोशिश

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन पिछले साल टीम पांचवें नंबर पर रही थी. अब देखना होगा कि गांगुली की कोचिंग में टीम कैसा प्रदर्शन करती है. गांगुली की कोचिंग में टीम की नजर ट्रॉफी पर जरूर होगी.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 में जसप्रीत बुमराह के सभी मैच खेलने पर सस्पेंस! दिग्गज से बयान ने बढ़ी दी फैंस की टेंशन

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.