---Advertisement---

 
क्रिकेट

Sourav Ganguly की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान!

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार को दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना से सुरक्षित बच गए. गांगुली की कार एक तेज रफ्तार लॉरी से टकरा गई जब वे एक विश्वविद्यालय कार्यक्रम के लिए बर्दवान जा रहे थे.

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से बर्दवान जा रहे थे, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हालांकि, उनके ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर स्थिति संभाल ली, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

पीछे से गाड़ियों की टक्कर

बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली की कार के अचानक ब्रेक लगाने से उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इनमें से एक गाड़ी गांगुली की कार से भी टकरा गई. इसके चलते कई गाड़ियों को नुकसान हुआ, लेकिन सौभाग्य से कोई भी घायल नहीं हुआ. थोड़ी देर रुकने के बाद गांगुली बर्दवान विश्वविद्यालय के अपने कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए और वहां आयोजित समारोह में शिरकत की.

---Advertisement---

तेज बारिश के कारण हुआ हादसा

दरअसल, जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त हाईवे पर तेज बारिश हो रही थी. फिसलन भरे रास्ते और तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई. पीछे से आ रही उनकी गाड़ी उन्हीं के काफीले की गाड़ी से टक्करा गई. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि कोई भी चोटिल नहीं हुआ.

---Advertisement---

2022 में ऋषभ पंत हुए थे कार एक्सीडेंट का शिकार

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक गंभीर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी कार नारसन के पास डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी में आग लग गई. इस दुर्घटना में पंत को कई गंभीर चोटें आईं, लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचने से उनकी जान बच गई. बाद में उन्होंने बताया कि यह हादसा नींद आने के कारण हुआ था.

इस दुर्घटना के कारण ऋषभ पंत 2023 आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप से बाहर रहे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की. लगातार रिहैब और ट्रेनिंग के बाद, पंत ने 2024 में क्रिकेट मैदान पर वापसी की. पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

सौरव गांगुली का शानदार क्रिकेट करियर

सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे आक्रामक और प्रभावशाली कप्तानों में गिने जाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाया और उनकी कप्तानी में 2002 चैंपियंस ट्रॉफी भी भारत ने जीती थी. गांगुली के नाम वनडे क्रिकेट में 11363 रन हैं, जिसमें 22 शतक और 52 अर्धशतक शामिल है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में गांगुली ने भारत के लिए 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: दुबई में बड़ा धमाका! दो भारतीयों ने जड़ा ‘दोहरा शतक’, रचा नया कीर्तिमान


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.