टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. सीनियर खिलाड़ी धीरे-धीरे टीम से बाहर होते जा रहे हैं. हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था वो भी इंग्लैंड के दौरे से कुछ दिनों पहले ही. इसके बाद से अब दोनों केवल वनडे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा जो कि वनडे टीम के कप्तान थे, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनको कप्तानी से हटा दिया गया. अब टेस्ट की तरह वनडे में भी शुभमन गिल ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में अब टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों के मन में सवाल है कि क्या रोहित साल 2027 में होने वाले विश्व कप में खेल भी पाएंगे.
इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, मुझे पूरा यकीन है कि रोहित से इसको लेकर बात की गई होगी. मैं पूरी तरह से निश्चित नहीं हूं कि ये बर्खास्तगी है. मुझे यकीन है कि ये एक आपसी चर्चा है. ये मेरे साथ भी हुआ है, राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ है, रोहित के साथ भी हुआ और आगे शुभमन गिल के साथ भी होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…