ENG vs IND: इंग्लैंड में शुभमन गिल को सुधारनी होगी ये चीज, सौरव गांगुली ने दी खास सलाह
Sourav Ganguly on Shubman Gill: इंग्लैंड टूर शुभमन गिल के लिए बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार नहीं हैं. ऐसे में गिल के लिए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बड़ी सलाह दी है.

Sourav Ganguly on Shubman Gill: 20 जून से टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है. कुल 5 टेस्ट होना है, जिसकी तैयारियों में टी इंडिया जुटी हुई है. इस टूर के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में गिल कैसे टीम को लीड करते हैं यह देखने वाली बात होगी है. इस सीरीज से ठीक पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को खास सलाह दी है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी सुधारने की सलाह दी है. गांगुली ने बताया कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा और गिल को अपनी तकनीक पर काम करने की जरूरत है.
गिल को टेस्ट बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत
गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में कहा ‘गिल को टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा. वह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड की परिस्थितियां लाइन के पार जाकर हिट करने की इजाजत नहीं देतीं. नई गेंद सीम करेगी और स्विंग भी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर गिल को इंग्लैंड में कामयाबी हासिल करनी है तो उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ने और अपना डिफेंस मजबूत करना होगा.’
गिल के लिए रहेगी ये चुनौती
शुभमन गिल की कप्तानी की नई भूमिका को लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा, खासतौर पर तब जब टीम संकट में हो. ऐसे हालात आ सकते हैं जब भारत का स्कोर 10/2 हो और गिल को नई गेंद के खिलाफ टिकना पड़े. 100/2 और 20/4 पर बल्लेबाजी करना अलग-अलग चीजें हैं. इन हालात में डिफेंस और तकनीक मजबूत होना बहुत जरूरी है.’
गांगुली का मानना है कि गिल को अपनी तकनीक में सुधार करना होगा, खासकर ऑफ स्टंप के बाहर घूमती गेंदों को खेलते समय. उन्होंने कहा टशुभमन को इन परिस्थितियों में कुछ और रन बनाने की जरूरत है, जब गेंद सीम और स्विंग कर रही हो. नई गेंद के साथ आगे खेलना थोड़ा मुश्किल होगा.
कोहली, रोहित और अश्विन के बिना पहली चुनौती
गांगुली ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह दौरा भारत के लिए अलग होगा, क्योंकि इसमें न तो विराट कोहली, न रोहित शर्मा और न ही आर. अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. गांगुली ने कहा समय के साथ चीजें कैसे बदलती हैं, यह वाकई आश्चर्यजनक है. कोहली, रोहित, और रहाणे जैसे दिग्गज अब टीम का हिस्सा नहीं हैं.’
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट-20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट-10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें: “मुझसे कोई अपेक्षा नहीं…”, सीरीज के आगाज से पहले शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा
WTC 2027 में इन 6 टीमों के खिलाफ 18 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, जानें कब-कब होंगे मैच