---Advertisement---

 
क्रिकेट

Bigg Boss होस्ट करने को तैयार हैं सौरव गांगुली, इस कीमत पर चैनल से बनी बात 

टीवी शो दादागिरी को भी सौरव गांगुली होस्ट कर रहे थे. अब उनके दूसरी पारी में एक और बड़ा टीवी शो जुड़ गया है. सौरव गांगुली अब बिग बॉस शो होस्ट करते हुए नजर आ सकते हैं.

Bigg Boss Sourav Ganguly
Bigg Boss Sourav Ganguly

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट से संन्यास के बाद कई काम करते हुए नजर आए हैं. कमेंट्री करने के बाद वो कैब के अध्यक्ष बने. जिसके बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर भी वो नजर आए. इसके अलावा आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ भी जुड़े थे. टीवी शो दादागिरी को भी गांगुली होस्ट कर रहे थे. अब उनके दूसरी पारी में एक और बड़ा टीवी शो जुड़ गया है. सौरव गांगुली अब बिग बॉस शो होस्ट करते हुए नजर आ सकते हैं.  

दो शो होस्ट करने वाला हैं सौरव गांगुली  

दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली अब जल्द ही बिग बॉस बांग्ला शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. दादा ने इस शो के लिए 125 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. गांगुली और स्टार जलशा चैनल के साथ ये बड़ी डील हुई है. बिग बॉस के अलावा एक और रियलिटी शो को भी दादा होस्ट करने वाले हैं. ये इन शो की शुरुआत साल 2026 में होने वाली है. इस शो के जुड़ने के कारण अब सौरव गांगुली दादागिरी नाम के एक बड़ा बांग्ला शो से भी अलग हो गए हैं.  

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पुराने घर में दिखेगा KL Rahul का दम, क्या पूरा कर पाएंगे हुई बदसलूकी का बदला?

---Advertisement---

दादा शो के साथ जुड़ने के बाद हैं खुश  

स्टार जलशा के साथ डील होने के बाद सौरव गांगुली ने कहा, ‘टेलीविजन ने हमेशा मुझे लोगों से जुड़ने के लिए विशेष मौका दिया है और स्टार जलशा के साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है क्योंकि हम नॉन फिक्शन प्रोग्राम के जरिए कहानी कहने का नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. दो शो की मेजबानी करते हुए मैं रोमांचित हूं. इनमें मनोरंजन और बुद्धिमत्ता दोनों का जश्न होगा. क्रिकेट के मैदान से इतर भी मेरा हमेशा मानना रहा है कि लोगों से जुड़ा रहा जाए और इन शो के जरिए मुझे यही मौके मिलेंगे. यह एक नई पारी है और मैं इसमें उसी जोश के साथ खेलूंगा जैसे क्रिकेट खेलता था.’

ये भी पढ़ें: SRH vs MI: मुंबई से हार का बदला लेने उतरेगी पैट कमिंस की सेना, क्या घर में चलेगा हेड-अभिषेक का जलवा?

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.