Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर क्रिकेट प्रशासकों की दुनिया में वापसी कर सकते हैं. गांगुली ने लगभग तीन साल पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. गांगुली 2019 से 2002 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे. इससे पहले वह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष भी रहे थे. हालांकि, अब वह फिर से CAB में अपनी पुरानी भूमिका में लौट सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
संघ के अधिकारी ने बताया है कि वह फिर से चेयरमैन बनने के उत्सुक हैं. अभी उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली CAB के अध्यक्ष हैं, लेकिन लोढ़ा कमेटी के नियमों के कारण अब इस पद पर नहीं रह सकते. ऐसे में गांगुली फिर से अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. 52 साल के गांगुली 2019 तक सीएबी के अध्यक्ष रहे थे. उन्होंने 2014 में दिवंगत जगमोहन डालमिया के नेतृत्व में राज्य इकाई के सचिव के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया था. फिर 2019 में उन्हें सर्वसम्मति से बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.